सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के थाना बदोसराय क्षेत्र अंतर्गत कस्बा किंतूर की रहने वाली तस्मिया फातिमा ने महज आठ साल की उम्र मे कुरान-ए-पाक का पाठ मुकम्मल कर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया। इसमें उनके उस्ताद हाफिज जी का सबसे बड़ा योगदान रहा। लोग बच्ची को दुआओं से नवाज़ने के साथ साथ इल्म को दूर दूर तक फैलाने की दुआएं दे रहे है।
आपको बताते चले कि ऑटोसेल्स का काम करने वाले जमील मिस्त्री की आठ साल की बेटी तस्मिया फातिमा के कुरान का पाठ पूरा करने पर हाजी मोहम्मद शमी के कस्बा किंतूर स्थित आवास पर दुआ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तस्मिया फातिमा को फूलों का हार पहनाकर बड़े पापा मो.तकी कुरेशी व परिवार के अन्य सदस्यों ने दुआओं से नवाजा।
इस दौरान मो.तकी कुरैशी ने कहा कि कुरान हमें सच बोलने और मजलूम की हिमायत करने के साथ साथ सब्र और शुक्र करने की तालीम देता है। लोगों को बुराई से रोकना और भलाई के कामों की तरफ बुलाना अहले इमान पर फर्ज है। उन्होंने तस्मिया फातिमा को दुआओं से नवाजते हुए अल्लाह और रसूल के रास्ते पर चलने की हिदायत दी।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: सचिवालय में नौकरी व पीएम आवास के नाम पर लाखो की ठगी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
713
















