बाराबंकी।
बाराबंकी के थाना जीआरपी पुलिस टीम द्वारा ट्रेनों में दरवाज़े के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों व रेलवे स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रो में पैसे, बैग, सामान व मोबाईल आदि की चोरी कर चलती ट्रेन से कूदने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद चोरी का मोबाइल फोन बरामद करते हुए जेल भेजा गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग लखनऊ के निर्देश पर ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/ वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 सोनवीर सिंह व उनकी टीम में शामिल हे0का0 आनन्द यादव, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार व विकास सिंह ने दो शातिर चोरों को मो0 इरशाद (20) पुत्र मो0 समी निवासी गांव तिलोई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी हाल पता म0नं0 191 सरकारी अस्पताल के समाने व पैट्रोल पम्प के पीछे मलेशेमऊ सेक्टर 06 गोमती नगर विस्तार थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ व रियाज (21) पुत्र शमशुद्दीन निवासी ग्राम व थाना तिलौथू जिला रोहताश बिहार को बंकी रोड से एक अदद चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त घटना करने से पूर्व भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित कर चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो व रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी करते थे। चोरी किए गए सामान को बेचकर अपना जीविकोपार्जन करते थे। थाना प्रभारी ने उम्मीद जताई कि इनकी गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओ मे निश्चित रुप से कमी आयेगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: सचिवालय में नौकरी व पीएम आवास के नाम पर लाखो की ठगी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
545
















