Search
Close this search box.

फैक्ट चेक: बेल्जियन यूट्यूबर की नही बल्कि चेक रिपब्लिक मॉडल की है पाकिस्तान की कथित रेप की घटना से जोड़कर वायरल की जा रही तस्वीर

 

सोशल मीडिया पर कुछ महिलाओं की तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये बेल्जियम की यूट्यूबर हैं, जिसका यह मानना था कि पश्चिम के लोग और भारत के दक्षिणपंथी पाकिस्तान और मुसलमानो को यूं ही बदनाम करते हैं। दुनिया को यह बताने के लिए, कि पाकिस्तान और मुसलमान कितने अच्छे होते हैं वह पाकिस्तान गयी थी। पाकिस्तान में उसे बंधक बनाकर 05 दिनों तक उसके साथ सामुहिक बलात्कार किया गया। दावे के साथ पोस्ट तस्वीरो में एक महिला सड़क पर हाथ पैर बांधे पड़ी हुई है, एक अन्य तस्वीर में एक महिला कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ खड़ी है और रो रही है।

यह भी पढ़े

युवक को महंगा पड़ा पत्नी के चरित्र पर संदेह जताना, सहेलियों संग मिलकर पत्नी ने लिया ऐसा ख़ौफ़नाक इन्तेक़ाम, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ओसियन जैन (Ocean jain) नाम की एक एक्स यूजर ने इन तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “सेक्युलर प्रजाति की महिलाएं कुछ समझने को तैयार नहीं होतीं। फिर अंत में जोरदार भुगतती हैं…. बेल्जियम की एक सेकुलर यूट्यूबर जिसने यह वीडियो बनाया था कि पश्चिम के लोग और भारत के दक्षिणपंथी पाकिस्तान और मुसलमानो को यूं ही बदनाम करते हैं, मैं पाकिस्तान जाकर यह दुनियां को बताऊंगी कि पाकिस्तान और मुस्लिम कितना अच्छा होते हैं, कितनी शानदार खातिरदारी होती है… और वह बेल्जियम की यूट्यूबर पाकिस्तान गई भी…. उसने शुरू में 8-10 वीडियो बड़े अच्छे तारीफ करते बनाये, उसके बाद वह 5 दिनों तक गायब रही….. पता चला कि इस्लामाबाद के जी-6 एरिया में सड़क किनारे उसके हाथ पैर बांधे और मुंह पर टेप चिपका कर फेंका गया है….. फिर पता चला कि सात आठ मुसलमानों ने उसका अपहरण कर…………… 5 दिनों तक एक कमरे में बंद करके हर रोज इसके साथ सामूहिक ……. महिला सदमे में है। अस्पताल में भर्ती करके उसका सेकुलर कीडा निकाला जा रहा जो फिलहाल मिला नहीं है”
इसी तरह के कैप्शंस के साथ इन तस्वीरो को फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया गया है।
हालांकि, बाराबंकी एक्सप्रेस ने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल तस्वीरो में से एक तस्वीर चेक रिपब्लिक की मॉडल तेरेजा हलुसकोवा की है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर की एक अदालत ने 2019 में हेरोइन स्मगल करने के आरोप में करीब 8 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन साल 2021 में अदालत ने तेरेजा हलुसकोवा को बरी कर दिया था। साथ ही हमने यह भी पाया कि दूसरी तस्वीर एक पाकिस्तानी महिला की है। जो पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त के दिन इस्लामाबाद के एक इलाके में सड़क किनारे रस्सी से हाथ पैर बंधी मिली थी। सूचना मिलने पर इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम वहां पर पहुंची और उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान महिला ने खुद को बेल्जियम की नागरिक बताते हुए यह दावा किया कि वह एक शख्स के साथ यहां रह रही थी, जिसने उसके साथ बलात्कार किया। उसके बयान के आधार पर आबपारा पुलिस ने तमीजुद्दीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े

Barabanki: दुबई में 40 हज़ार की नौकरी का झांसा देकर मामा-भांजे की शातिर जोड़ी ने हड़प लिए 3 लाख, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

हालांकि, इस्लामाबाद पुलिस ने 15 अगस्त को ट्वीट कर ये जानकारी दी कि पीड़ित महिला का नाम फरवा कयानी है और वो पाकिस्तान के ही रावलपिंडी शहर की निवासी हैं। इस्लामाबाद पुलिस ने ये भी लिखा कि पीड़िता ने खुद को बेल्जियम का निवासी क्यों बताया, इस बात की जांच की जा रही है।

वहीं, इस्लामाबाद में स्थित बेल्जियम की एम्बेसी ने भी यही कहा कि पीड़ित महिला बेल्जियम की निवासी नहीं है।

वायरल फोटो की क्या है कहानी ?
बाराबंकी एक्सप्रेस ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें डेलीमेल की वेबसाइट पर 20 मार्च 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर और उससे जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट भी मौजूद थी।
इसके अलावा, हमें पाकिस्तानी पत्रकार फैसल अंजुम के यूट्यूब अकाउंट पर भी इससे जुड़े वीडियो मिले, जिसमें मॉडल तेरेजा हलुसकोवा को सजा मिलने के बाद रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में यही बताया गया था कि लाहौर की अदालत ने 20 मार्च 2019 को मॉडल तेरेजा हलुसकोवा को मादक पदार्थ की स्मगलिंग से जुड़े केस में 8 साल और 8 महीने की सजा सुनाई थी। उस पर करीब एक लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि, इस मामले में मॉडल के एक साथी शोएब को साक्ष्य मौजूद नहीं होने की वजह से रिहा कर दिया गया था। इससे पहले 12 मार्च को अदालत ने तेरेजा हलुसकोवा के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।
हमें नवंबर 2021 की भी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनके अनुसार तेरेजा को नवंबर, 2021 में रिहा कर दिया गया था। साफ है, पाकिस्तान की 2019 की घटना से जुड़ी तस्वीर को वहां हुई एक हालिया दुष्कर्म की घटना से जोड़कर महिला के बेल्जियम की यूट्यूबर होने का दावा पूरी तरह झूठ है।

न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस

यह भी पढ़े :  मुस्लिमों द्वारा शिवभक्तों की पिटाई की ‘फेक न्यूज़’ फैलाकर असामाजिक तत्वों ने रची दंगा भड़काने की घिनौनी ‘साज़िश’, पुलिस व स्थानीय लोगो की सक्रियता से दंगे की आग में झुलसने से बचे हज़ारों मासूम

यह भी पढ़े : Lucknow: ज्वेलरी शॉप में खुलेआम पिस्टल लहराते युवक का वीडियो हुआ वायरल, कानून व्यवस्था को लेकर लोगो ने उठाए सवाल…देखे वीडियो

यह भी पढ़े : Barabanki: पति से नाराज महिला ने शारदा नहर में लगाई छलांग, अस्पताल जाने के बहाने घर से निकली थी महिला, पुलिस व एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18616
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!