Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाराबंकी : यात्रियों की जान ख़तरे में डाल स्टंटमैन बना सड़क पर फर्राटा भर रही रोडवेज बस का ड्राइवर, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो

 

बाराबंकी।
आये दिन होने वाले सड़क हादसों के बावजूद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की अनुबंधित बसों के चालक यातायात नियमों का पालन करने को तैयार नही है। मनमानी पर उतारू ये चालक बस में सवार यात्रियों की जान को जोखिम में डालने से भी बाज़ नही आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे रोड़वेज बस चालक सड़क पर फर्राटा भर रही बस का स्टेयरिंग छोड़ कर मोबाइल पर बात करता नज़र आ रहा है।

देखे वायरल वीडियो

वायरल वीडियो बाराबंकी के टिकैतनगर इलाके में रहने वाले एक युवक ने बनाया है। वीडियो बनाने वाले यात्री का आरोप है कि रविवार 03.03.2024 की सुबह करीब 11:30 बजे वो टिकैतनगर से रामनगर जाने के लिए कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बस संख्या UP 41 AT 7978 में परिवार समेत सवार हुआ था। बस जैसे ही 100 मीटर आगे बढ़ी बस चालक अपने मोबाइल पर किसी से बाते करने लगा। इस दौरान वो बीच बीच मे अपना दूसरा हाथ भी स्टेयरिंग से हटा कर गोद मे रख रहा था। वीडियो बनाने वाले यात्री ने बताया कि चालक की इस हरकत से चलती बस डगमगाने लगी तो हादसे की आशंका जताते हुए उसने चालक की इस हरकत पर आपत्ति जताया तो उसके साथ अभद्रता करते हुए बस से उतारने की धमकी दी गयी।आरोप है कि मनमानी पर उतारू बस चालक एक दो मिनट नही बल्कि पूरे रास्ते मोबाइल पर बाते करता रहा आरोप है कि बस में महिलाओं और बच्चो के होते हुए भी वो अपनी वार्ता में अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। इस बारे मे जब बाराबंकी डिपो की एआरएम सुधा से जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल नम्बर 8726005109 पर फोन किया गया तो कई बार फोन लगाने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नही समझा। शायद मनमानी पर उतारू बस चालको के साथ साथ विभाग के आला अधिकारी भी किसी अप्रिय घटना के होने का इंतेज़ार कर रहे है।यातायात नियमों का पालन न करने और ओवरलोडिंग के नाम पर आम जनता और निजी वाहनों पर भारी भरकम जुर्माना लगाने वाले पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी भी रोडवेज बस चालको पर मेहरबान दिखायी देते है। अनुबंधित बसों से आये दिन होने वाले हादसों में बेगुनाहों की जान जाने के बावजूद ज़िम्मेदार आंख मूंद लेते हैं। नतीजा ये की अनुबंधित बस चालक यातायात नियमों को जूते की नोक पर रख कर सड़को पर फर्राटा भर रहे है। लेकिन जुर्माने की कार्यवाही केवल आम जनता तक ही सीमित है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / चौधरी उस्मान
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

2870
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!