नेपाल के छोड़े पानी ने मचाया हाहाकार, यूपी के इस जिले में सिर्फ 9 सेकेंड में नदी में समाया पक्का मकान, देखें वीडियो!

 


लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश।
नेपाल के बनबसा बैराज से छोड़े गए 2.65 लाख क्यूसेक पानी ने उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भीषण तबाही का मंजर दिखाना शुरू कर दिया है। लखीमपुर खीरी की सदर तहसील के ग्राम पंचायत जंगल नंबर 11 के मजरा घोसियाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ नूर आलम का एक पक्का मकान मात्र 9 सेकेंड के अंदर शारदा नदी की उफनती धारा में समा गया। इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसे देखकर हर कोई सन्न है।
गनीमत रही कि इस भयावह हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि नदी के बढ़ते खतरे को भांपते हुए परिवार ने समय रहते घर खाली कर दिया था।
हालांकि, यह सिर्फ एक मकान का बहना नहीं है। शारदा नदी का रौद्र रूप और उसकी तेज कटान की जद में अभी भी कई अन्य घर हैं, जिससे घोसियाना और आसपास के तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों में गहरी दहशत का माहौल है। उन्हें हर पल यह डर सता रहा है कि कब उनका आशियाना भी नदी की भेंट चढ़ जाए।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। प्रशासन अब ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कटान को रोकने के लिए आपातकालीन उपायों पर विचार कर रहा है, लेकिन नदी का विकराल रूप देखकर स्थानीय लोग भयभीत हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : Barabanki:  सातवीं के छात्र की रहस्यमय मौत, स्कूल गेट पर अचानक हुआ था बेहोश, सदमे में परिवार और सहपाठी 

यह भी पढ़ें : UP News: योगी के कैबिनेट मंत्री ने महिला SDM पर लगाए ‘अवैध प्लॉटिंग’ के संगीन आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा ‘गोपनीय’ पत्र वायरल, प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!