
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।
प्रयागराज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ नाबालिग दलित लड़कियों को धर्म परिवर्तन कर आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की एक बड़ी साज़िश का पर्दाफ़ाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जाँच जारी है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
यह घटना तब सामने आई जब 28 जून को फूलपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को सूचना दी। महिला ने बताया कि 8 मई को उनके गाँव की 19 वर्षीय कहकशां बानो (पुत्री मोहम्मद इस्माईल) ने उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से केरल ले गई। इस काम में फूलपुर के मोहम्मद कैफ ने उसका साथ दिया, जिसने नाबालिग को मोटरसाइकिल से प्रयागराज जंक्शन तक छोड़ा। इस दौरान मोहम्मद कैफ पर नाबालिग के साथ छेड़खानी का भी आरोप है।
केरल में धर्म परिवर्तन और जिहाद का दबाव
नाबालिग को प्रयागराज से पहले दिल्ली और फिर वहाँ से केरल ले जाया गया। नाबालिग ने आरोप लगाया है कि केरल में कहकशां बानो ने उसे कुछ संदिग्ध लोगों से मिलवाया। इन लोगों ने पहले उसे पैसों का प्रलोभन दिया और बाद में जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। सबसे भयावह बात यह है कि संदिग्ध लोगों ने उस पर जिहाद सीखने का दबाव भी बनाया।
नाबालिग की वापसी और पुलिस कार्रवाई
नाबालिग इन सब से घबरा गई और किसी तरह वहाँ से भागकर त्रिशूर रेलवे स्टेशन पहुँची। वहाँ स्थानीय पुलिस ने उसकी आपबीती सुनी और उसके परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने तत्काल फूलपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की मदद से नाबालिग को केरल से वापस फूलपुर लाया गया।
गिरफ्तारी और आगे की जाँच
डीसीपी गंगानगर, कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपी कहकशां बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गुनावत ने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी कहकशां बानो एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो गरीब और दलित लड़कियों को बहला-फुसलाकर, उनका ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन कराती हैं और उन्हें आतंकवादी एवं देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त करती हैं। इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। मुकदमे में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
630
















