UP News: तमंचे की नोक पर अपहरण कर सिपाही ने चलती कार में 11वीं की छात्रा से किया रेप, निलंबित

 


फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सिपाही पर 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर चलती कार में रेप करने का संगीन आरोप लगा है। ग्रामीणों ने आरोपी सिपाही को मौके पर ही दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बुधवार की है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। छात्रा के पिता ने बताया कि घर से कुछ ही दूरी पर एक मारुति स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार से सिपाही विनय चौहान बाहर निकला और उनकी बेटी को कार में खींचने लगा। जब बेटी ने हाथ छुड़ाने और चिल्लाने की कोशिश की, तो कार के ड्राइवर ने उस पर तमंचा तान दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर छात्रा को जबरन कार में बैठा लिया।

पिता ने आरोप लगाया कि चलती कार में ही सिपाही विनय चौहान ने उनकी बेटी के साथ रेप किया, जबकि उसका साथी उस पर तमंचा ताने रहा। करीब 4-5 घंटे बाद, दोनों आरोपी छात्रा को घर के पास ही कार से धक्का मारकर उतारने लगे। इसी दौरान, छात्रा के पिता और उनके कुछ साथियों ने उन्हें ऐसा करते देख लिया।
उन्होंने तुरंत बाइक से कार का पीछा किया और करीब 200 मीटर आगे जाकर कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इस बीच, कार का ड्राइवर मौका पाकर भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने सिपाही विनय चौहान को दबोच लिया। जब सिपाही ने उनसे मारपीट करने की कोशिश की, तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। विनय चौहान महिला थाने में तैनात है।

छात्रा के पिता की शिकायत पर, पुलिस ने आरोपी सिपाही विनय चौहान और उसके फरार साथी के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के नाबालिग होने के कारण दोनों आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) भी लगाया गया है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, गुरुवार को एएसपी डॉ. संजय कुमार सिंह ने आरोपी सिपाही विनय चौहान को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच मोहम्मदाबाद सीओ को सौंपी गई है। एएसपी ने बताया कि एक टीम भी गठित की गई है, जो जांच कर रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : यूपी में ‘रक्षक’ ही खतरे में! मनचलों ने महिला कांस्टेबल को ब्लैकमेल कर मांगे 50 हजार, विरोध पर मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : UP News: ‘वर्दी’ में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, महिला सिपाही से साथी सिपाही ने किया रेप; FIR दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!