UP News: बॉयफ्रेंड के साथ OYO होटल में ठहरी थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति; हंगामा देख छत से कूदी महिला… VIDEO 


बागपत, यूपी।
बागपत के छपरौली रोड स्थित एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला को उसके पति और पुलिस ने प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ लिया। पति और पुलिस को देखकर घबराई महिला ने बचने के लिए 12 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई, जबकि उसका बॉयफ्रेंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
पति को अपनी पत्नी पर लंबे समय से शक था, और सोमवार को उसका शक सही साबित हो गया। जानकारी के अनुसार, महिला बागपत के तुगाना गांव की रहने वाली है, जिसकी शादी 2019 में ककोर गांव के एक युवक से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन उनका रिश्ता तनावपूर्ण चल रहा था।
पति ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले भी पत्नी के कई लोगों से संबंध थे और ये संबंध शादी के बाद भी जारी रहे। जब उसने इसका विरोध किया तो महिला ने उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।
काउंसलिंग के बहाने गई, होटल में मिली
पति ने बताया कि सोमवार को उसकी और पत्नी की महिला सेल में काउंसलिंग थी। वह अपने भाई के साथ बड़ौत पहुंचा, और पत्नी भी वहाँ आई। लेकिन कुछ देर बाद, पत्नी किसी अज्ञात युवक के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हो गई। देवर ने महिला को जाते देख लिया और शक के आधार पर पति को जानकारी दी।
इसके बाद, पति और उसका भाई महिला का पीछा करते हुए छपरौली रोड स्थित एक होटल पहुंचे। उन्होंने देखा कि महिला उस युवक के साथ होटल में रुक गई है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जैसे ही पुलिस होटल पहुंची, महिला को इसकी भनक लग गई। घबराहट में वह होटल के पीछे की छत पर पहुंची और बिना सोचे-समझे करीब 12 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गई।
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
प्रेमी पकड़ा गया, महिला फरार; पति को जान का खतरा
महिला तो कूदकर फरार हो गई, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड होटल में ही पकड़ा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोका और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान महिला भागती रही और आसपास मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस घटना के बाद, पति ने कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया है और पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है, और वह उसे जान से मरवा सकती है या झूठे केस में फंसा सकती है। पति ने यह भी आरोप लगाया है कि 21 मई को उसकी पत्नी और सास ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पहले भी थाने में दर्ज कराई गई थी। अब यह मामला और भी गंभीर हो गया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : UP News: बुलंदशहर में दोस्त को पिस्टल और वर्दी देना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, एसपी ने ‘लाइन हाजिर’ कर बैठा दी ‘जांच’, जाने क्यों?… VIDEO

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘रंगीले प्रधान’ की शर्मनाक करतूत, महिला केयरटेकर से मानदेय के बदले ‘शारीरिक संबंध’ की मांग; पीड़िता ने डीएम से मांगा इंसाफ

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!