
कानपुर, यूपी।
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है।
मामला तब शुरू हुआ जब एमएलसी पाठक के सुरक्षाकर्मियों को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया। इसी दौरान, एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए सुना गया- “तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं।”
यह सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक आग बबूला हो गए। उन्होंने तुरंत एडीसीपी से “डील” का मतलब स्पष्ट करने को कहा और तीखे शब्दों में कहा, “पहले आप बताइए कि आपने क्या डील किया। आप कैसे ऐसे बोल सकती हैं। लूज टॉक मत कीजिए। ये बताइए, मुझे आपने कब डील किया?” इस पर एडीसीपी के पास कोई जवाब नहीं था और वह मौके से चली गईं।
वीडियो में अन्य पुलिस अधिकारी एमएलसी पाठक को शांत करने की कोशिश करते दिखे। एक पुलिस अधिकारी ने यह भी कहते हुए सुनाई दिए कि एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा से ‘डील’ वाली बात गलती से निकल गई। इस पर एमएलसी पाठक ने पलटवार करते हुए कहा, “ऐसे कैसे डील की बात निकल सकती है?”
बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब एसीपी कैंट ने एमएलसी पाठक के सुरक्षाकर्मियों से उनके बैज नंबर और नाम पूछने शुरू किए। बाद में महापौर प्रमिला पांडेय और अन्य भाजपा पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
यह घटना ऑपरेशन सिंदूर के तहत आयोजित एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई, जिसका आयोजन सांसद रमेश अवस्थी ने किया था। इस मैच में सेना इलेवन और सांसद इलेवन की टीमें आमने-सामने थीं और एमएलसी अरुण पाठक भी इसमें आमंत्रित थे। मैच से पहले मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा, कवयित्री कविता तिवारी, कवि गौरव चौहान और प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
999
















