UP News: आजमगढ़ में DJ विवाद सुलझाने गए थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा; 17 गिरफ्तार


आजमगढ़, यूपी।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। डीजे बजाने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गए थाना प्रभारी (SO) राजीव कुमार सिंह पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस हमले में चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, बरदह थाना क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गाँव पहुँचे। पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर थाने लाने की कोशिश कर रही थी, तभी उपद्रवियों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
थाना प्रभारी पर बेरहमी से हमला
हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने मिलकर थाना प्रभारी राजीव सिंह को घेर लिया। 8 से अधिक लोग उन्हें खेत में गिराकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे थे। इस दौरान वे लगातार गाली-गलौज भी कर रहे थे और “मार डालो, बचना नहीं चाहिए” जैसी बातें कहते सुने जा रहे थे।
इस हमले में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उनके साथ मौजूद चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस टीम पर इस तरह का हमला कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती है और इससे पुलिसकर्मियों के मनोबल पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम, आकाश, सिंकू, विपिन, चंद्रेश, ऋतिक, राकेश, विशाल, मनोज, शर्मीला, शिवमूरत, संगम, मंकू, और ऋषभ शामिल हैं। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM के निर्देश पर भू-माफियाओं पर गिरी गाज, 22 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर; पूर्व में ‘मैक्स इन्फ्रा’ की भी 48 बीघा अवैध प्लाटिंग हो चुकी हैं ध्वस्त… VIDEO

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

यह भी पढ़ें : Barabanki: रात 3 बजे घर में घुसे चोर को पकड़कर पुलिस के किया हवाले, 2 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR; वायरल वीडियो से पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!