UP News:
अयोध्या में मवई थाना क्षेत्र के मथुरा का पुरवा गांव में युवक को समोसे में कनखजूरा मिला। FSDA अधिकारी ने जांच के आदेश दिए, दुकानदार पर कार्रवाई तय।

अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
अयोध्या ज़िले के मवई थाना क्षेत्र से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मथुरा का पुरवा गांव निवासी एक युवक को समोसे में बड़ा कनखजूरा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक ने जब यह समोसा दुकान से खरीदा और घर जाकर खाने लगा, तभी उसकी नज़र समोसे के भीतर छिपे कनखजूरा (centipede) पर पड़ी।
समोसे में निकला कनखजूरा, देखकर दंग रह गया युवक
जानकारी के अनुसार, मथुरा का पुरवा गांव के रहने वाले युवक ने स्थानीय दुकान से समोसे खरीदे थे। जब उसने एक समोसा खाने के लिए तोड़ा, तो उसके अंदर एक मरा हुआ कनखजूरा दिखाई दिया।

यह दृश्य देखकर युवक के होश उड़ गए। समोसा लेकर वो तुरंत दुकान पहुंचा और दुकानदार को दिखाया। दुकानदार ने हड़बड़ी में वह समोसा फेंक दिया और दूसरा समोसा देने की पेशकश की, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया।
साफ-सफाई पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर युवक ने बिना देखे समोसा खा लिया होता, तो उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ सकती थी। यह घटना खाद्य सुरक्षा और साफ-सफाई की लापरवाही को उजागर करती है।
लोगों का आरोप है कि कई दुकानदार ज्यादा मुनाफे के चक्कर में घटिया सामग्री का उपयोग करते हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगता है।
FSDA अधिकारी बोले— जांच के लिए टीम भेजी जाएगी
मामले की जानकारी मिलने पर FSDA (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) के अधिकारी मणिक चंद्र ने बताया कि,
“यह मामला हमारे संज्ञान में आया है। टीम गठित की जा रही है जो जल्द ही मौके पर जाकर जांच करेगी। दोषी पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना के बाद इलाके के लोग अब खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
स्पेशल रिपोर्ट : देवा मेला में श्रद्धालुओं की जेब पर प्रशासनिक डाका
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सूदखोरों के खिलाफ भाकपा का हल्ला बोल, व्यापारी नीरज जैन आत्महत्या प्रकरण में गिरफ्तारी की मांग तेज
-
Barabanki: दरियाबाद पुलिस का अजब-गज़ब कारनामा, गौ तस्करी का विरोध करने वालों पर ही दर्ज कर दी FIR — गौ तस्करों पर पुलिस की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय
-
Barabanki: सुसाइड से पहले कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक और सूदखोर बाप-बेटे की बातचीत का रौंगटे खड़े करने वाला ऑडियो आया सामने, 7 लोगों पर FIR दर्ज… Audio
-
Barabanki: CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर के खिलाफ प्रदेश के हर ज़िले में केस करेगी समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा – अखिलेश ने दी हरी झंडी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















