UP NEWS: 72 करोड़ से संवरेंगी बनारस की आठ प्रमुख सड़कें, फुटपाथ, पार्किंग, लाइटिंग की होगी व्यवस्था

 

वाराणसी-यूपी।
नगर निगम की ओर से सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी स्कीम फेज-1 के तहत शहर की आठ प्रमुख सड़कों की मरम्मत कर उन्हें सजाया संवारा जाएगा। सड़कों के निर्माण के साथ ही फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग, लैंड स्केपिंग और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। जल निकासी के लिए पाइप ड्रेन और जलापूर्ति के लिए भूमिगत पाइप डक्ट भी डाली जाएगी। सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। वहीं जाम की समस्या भी दूर होगी।

यह भी पढ़े :  सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, BJP को बताया “हिंदू आतंकवादी संगठन”, बयान के बाद गरमाया ज़िले का राजनीतिक माहौल…देखे वीडियो

शहर की इन सड़कों का हुआ चयन

तिलक मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ तक, सिगरा थाना से घंटी मिल तक, सिगरा चौराहे से औरंगाबाद तक, ट्रामा सेंटर से रविदास गेट तक, सुदरपुर मुख्य मार्ग से चेरियन गली तक, गोलघर चौराहे से अर्दली बाजार तक, दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से संजय शिक्षा निकेतन होते हुए दीनदयाल तक तथा शुक्ला चौरा से गुरूधाम चौराहा तक सड़कों को चयनित किया गया है।

कराए जाएंगे ये काम

सड़कों के निर्माण के साथ ही मार्गो पर विद्युत तथा ओएफसी तार भूमिगत करने हेतु पाइप डक्ट डाली जाएगी। आवश्यकतानुसार वर्षा जल निकासी हेतु पाइप ड्रेन तथा जलापूर्ति हेतु भूमिगत लाइन डाली जाएगी। इन सड़कों पर फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग, लैंडस्केपिंग तथा मार्ग प्रकाश का कार्य किया जाएगा, जिससे इन सड़कों के लिए एकीकृत समुचित विकास की परियोजना की परिकल्पना की गयी है।

सात विभागों की टीम करेगी गुणवत्ता की करेगी निगरानी


सड़कों के काम की गुणवत्ता की निगरानी के लिए सात विभागों की सात सदस्यीय टीम गठित की जाएगी। इसमें नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, विकास प्राधिकरण की टीमें होंगी। साथ ही स्टैंडर्ड क्वालिटी के लिए आईआईटी बीएचयू टीम थर्ड पार्टी के रूप में नामित की गयी है।
रिपोर्ट – सचिन सरोज

यह भी पढ़े :  UP NEWS: एक ही घर मे दो-दो पतियों के साथ रहती है महिला! गले मे पहनती है दो मंगलसूत्र, जानिए कैसे करती है मैनेज?

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!