UP News
बिजनौर के श्यामीवाला गांव में मां ने नशेड़ी बेटे की अश्लील हरकत से तंग आकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार किया, CCTV से हुआ खुलासा।

बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानी रिश्तों और संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया। थाना मंडावली क्षेत्र के श्यामीवाला गांव में 32 वर्षीय युवक की हत्या उसकी सगी मां ने ही कर दी। कारण था – बेटे का नशे में धुत होकर अपनी ही मां के साथ अश्लील हरकत करना।
कैसे हुआ खौफनाक कांड
पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त की रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। मृतक अशोक कुमार, जो अविवाहित था और शराब का आदी था, अक्सर मां मुन्नी देवी के साथ अश्लील हरकत करता था। रात करीब 12 बजे, वह नशे की हालत में मां के कमरे में पहुंचा और गंदी हरकत करने लगा।
मां मुन्नी देवी ने उसे धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया, लेकिन यह घटना उनके लिए असहनीय थी। कुछ देर बाद जब बेटा चारपाई पर सो गया, तो मां का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पास पड़ी दरांती (पाठल) से बेटे का गला काट दिया और चेहरे पर भी कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन CCTV ने खोला राज
हत्या के बाद महिला ने पड़ोसियों को बुलाकर कहा कि कोई बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसा और बेटे की हत्या कर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और घर के बाहर लगे CCTV फुटेज की जांच की। इसमें किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने के सबूत नहीं मिले।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो मां मुन्नी देवी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि अशोक कई बार शराब के नशे में उनके साथ दुष्कर्म कर चुका था, लेकिन लोकलाज के डर से वह चुप रहीं। हत्या वाली रात भी उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की, तो उन्होंने गुस्से में जान से मार डाला।

पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। फिलहाल महिला जेल में है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी में भूमाफियाओं का हैरान करने वाला कारनामा: करोड़ों की शत्रु संपत्ति पर कर डाली अवैध प्लाटिंग, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
-
बाराबंकी: खाद की किल्लत से मचा हाहाकार, तहसीलदार के सामने आत्मदाह का प्रयास; खाद न मिलने से नाराज़ था किसान… Video
-
बाराबंकी: नौचंदी मेले में दुकान लगाने वाला जनपद का लाल बना रेलवे का अनुसंधान एवं विकास अभियंता, जानिए संघर्ष से सफलता की प्रेरणादायक कहानी
-
बाराबंकी: प्रशासन की अनदेखी जारी! हैदरगढ़ रोड पर बस हादसे के 24 घंटे के भीतर दूसरा हादसा, सूखे पेड़ की डाल गिरने से युवक घायल; अगला शिकार कौन?
-
बाराबंकी: खाद की किल्लत से भड़के किसानो का हंगामा, चोरी छिपे दरियाबाद भेजी जा रही खेप को रोका, मंत्री सतीश शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















