
मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला श्रद्धालु की भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा और उनके परिवार के स्वामित्व वाले एक होटल में, आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड की गईं। हंगामा बढ़ने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा तो शुरुआत में सुलह कराने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला के अड़े रहने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ से आई थी दर्शन करने, होटल में हुआ घिनौना कांड
पीड़िता महिला ने विंध्याचल कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 9 जुलाई, 2025 को लखनऊ से अपने मौसी के लड़के और एक कार ड्राइवर के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आई थीं। उन्होंने मंदिर के पास ही एक होटल में दो कमरे लिए थे। कमरा नंबर 205 में कार ड्राइवर और साथ आया युवक हर्षित रुका था, जबकि महिला खुद कमरा नंबर 206 में ठहरी हुई थी।
बाथरूम में रिकॉर्डिंग करते पकड़ा गया होटल कर्मचारी
महिला का आरोप है कि 10 जुलाई, 2025 को जब वह अपने कमरे (206) के बाथरूम में नहाने के लिए गईं, तो उन्होंने शीशे में देखा कि होटल का एक कर्मचारी आशीष मिश्रा अपने मोबाइल फोन से उनके आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें बना रहा था। महिला ने तत्काल अपने साथियों को बुलाया। जब कर्मचारी को अपना मोबाइल दिखाने को कहा गया, तो वह बहाने बनाने लगा और मोबाइल दिखाने से इनकार कर दिया।
इस बीच होटल में मौजूद एक दूसरे व्यक्ति को बुलाया गया, तो उसने भी किसी तरह की वीडियोग्राफी या फोटो खींचने से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला ने तुरंत इस मामले की शिकायत विंध्याचल कोतवाली में की। शुरुआती तौर पर, पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने के आरोप लगे, लेकिन महिला के अपनी बात पर अड़े रहने के बाद पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि लखनऊ की एक महिला ने होटल में कमरे बुक कराए थे। गुरुवार सुबह महिला अपने कमरे के बाथरूम का इस्तेमाल कर रही थी, तभी होटल के कर्मचारी आशीष मिश्रा ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें बना लीं। महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना ने धार्मिक स्थलों के पास होटलों में सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
सेल्फी लेने के बहाने नई नवेली पत्नी ने पति को नदी में धकेला, परिवार को बताई फिसलकर गिरने की कहानी; लेकिन इस तरह बची पति की जान… Video
-
Barabanki: भाजपा नेता के भाई की शर्मनाक करतूत, साथी से कराया महिला का रेप; फिर वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल, बदनामी के डर से पीड़िता ने पी कीटनाशक, हालत गंभीर
-
Barabanki: सोशल मीडिया पर युवक ने की अवैध हथियारों की नुमाइश, ‘हिंदू सेना’ के अलर्ट के बाद तलाश में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
881
















