UP News
अमेठी में दूसरी पत्नी ने पति को नशीली दवा खिलाकर काटा प्राइवेट पार्ट, चाकू से कई वार कर किया घायल। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया, पति की हालत गंभीर।

अमेठी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां दूसरी पत्नी ने अपने पति को पहले नशीली दवा खिलाई और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। यही नहीं, आरोपी पत्नी ने पति के शरीर पर चाकू से कई वार भी किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
यह खौफनाक वारदात अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव की है। यहां के रहने वाले अंसार अली ने अपनी पहली शादी की बात छुपाकर 23 वर्षीय नाजनी बानो से दूसरी शादी कर ली थी। शादी के बाद जब नाजनी को पहली पत्नी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
नशीली दवा खिलाकर दिया वारदात को अंजाम
रविवार को मौका पाकर नाजनी ने पहले अंसार को नशीली दवा खिलाई। बेहोश होने के बाद उसने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया और चाकू से कई वार किए। इसके बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई।
परिवार का बयान
घायल युवक के भाई ने बताया कि जब आरोपी नाजनी घर से भाग रही थी, तब घर के अंदर से जोर-जोर से आवाज आ रही थी। अंदर जाने पर अंसार खून से लथपथ मिला और उसका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज रायबरेली एम्स में चल रहा है।

पुलिस की कार्रवाई
जगदीशपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी नाजनी के खिलाफ BNS की धारा 109, 118(2) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण दोनों पत्नियों के बीच चल रहा विवाद बताया गया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी में भूमाफियाओं का हैरान करने वाला कारनामा: करोड़ों की शत्रु संपत्ति पर कर डाली अवैध प्लाटिंग, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
-
बाराबंकी: खाद की किल्लत से भड़के किसानो का हंगामा, चोरी छिपे दरियाबाद भेजी जा रही खेप को रोका, मंत्री सतीश शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
-
बाराबंकी: नौचंदी मेले में दुकान लगाने वाला जनपद का लाल बना रेलवे का अनुसंधान एवं विकास अभियंता, जानिए संघर्ष से सफलता की प्रेरणादायक कहानी
-
Barabanki: हादसा नहीं, हत्या है ये! रोडवेज बस पर गिरा जर्जर पेड़, 5 की मौत — बाराबंकी एक्सप्रेस की चेतावनी के बावजूद नहीं जागा सिस्टम, जिम्मेदार कौन?
-
बाराबंकी: मनरेगा घोटाला, हरख ब्लॉक में पुरानी फोटो से फर्जी हाजिरी का खेल; ग्रामीणों ने प्रशासन पर उठाए सवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















