
सीतापुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक शख्स ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए एक दरोगा की बाइक रोक ली। यह घटना तब हुई जब दरोगा एक पंचायत में गए हुए थे। शख्स ने पुलिसकर्मी से साफ कहा कि पहले रिश्वत के पैसे लौटाओ, तभी अपनी बाइक ले जाना। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही, जिसका वीडियो वहीं मौजूद किसी शख्स ने बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि, बाद में लोगों के समझाने पर शख्स ने दरोगा की बाइक वापस कर दी।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र की है। दीपक मिश्रा नाम के शख्स का आरोप है कि कुछ दिन पहले जब वह अपने ट्रैक्टर से कहीं जा रहे थे, तभी तंबौर थाना क्षेत्र में जय हिंद भट्ठे के पास एक अज्ञात पिकअप ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना के बाद दरोगा श्रीनिवास उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने ले गए।
थाने पर इस मामले में पंचायत हुई, जहाँ दरोगा श्रीनिवास ने किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के नाम पर दीपक मिश्रा से 25,000 रुपये की मांग की। दीपक मिश्रा ने बताया कि उन्होंने दरोगा को 15,000 रुपये दे दिए थे।
दीपक मिश्रा का आरोप है कि दरोगा श्रीनिवास ने बाद में कहा कि पिकअप में ज्यादा नुकसान हुआ है और गाड़ी बनवाने के लिए 40 प्रतिशत राशि देने को कहा। इस बात से दीपक मिश्रा बेहद नाराज हो गए।
दरोगा से भिड़ा शख्स, बाइक रोकी
गुरुवार (10 जुलाई 2025) को दरोगा श्रीनिवास एक गाँव में पंचायत के लिए गए हुए थे। वहीं, दीपक मिश्रा ने दरोगा की बाइक रोक ली और उनसे भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद दीपक मिश्रा ने कहा, “पहले 15 हज़ार रुपये जो घूस के लिए थे, उसे वापस कर दो और फिर अपनी गाड़ी ले जाओ।”
इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे शख्स ने जब दीपक मिश्रा से कानूनी कार्रवाई करने की बात कही, तो वहाँ मौजूद शख्स ने तंज कसते हुए कहा, “जब कानून ही लूट रहा है तो कार्रवाई कैसे होगी?”
फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि जिस एक्सीडेंट के मामले में दरोगा ने कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी, वह तंबौर थाना क्षेत्र का था, जबकि दरोगा से बाइक छीनने की घटना रेउसा थाना क्षेत्र में हुई है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, पहले स्कूटी में मारी टक्कर, फिर भाई-बहन से की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड हुआ आरोपी… Video
-
Barabanki: पैमाइश करने गई राजस्व व पुलिस की टीम पर करणी सेना जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने लाठी-डंडों से किया हमला, कानूनगो, दरोगा व सिपाही समेत कई घायल
-
Barabanki: पूजा करने मंदिर गए दलित को पुजारी और बेटों ने बेरहमी से पीटा, पुजारी ने कहां- “तुम साले शूद्र जल कैसे चढ़ा सकते”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
734
















