UP News: डीएम की Zoom मीटिंग में पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप, महिला अधिकारी मीटिंग छोड़कर भागी, FIR दर्ज

UP News

महराजगंज में DM की Zoom मीटिंग के दौरान पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप, FIR दर्ज, साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार।

बाराबंकी

महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जिला अधिकारी (DM) संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चल रही शिक्षा विभाग की ई-चौपाल Zoom मीटिंग उस समय विवादों में घिर गई जब अचानक स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा। इस घटना से अफसरों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया और कई लोग मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए।

जानकारी के मुताबिक, 7 अगस्त को आयोजित इस ई-चौपाल में डीएम के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) रिद्धि पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी, हेडमास्टर, सरकारी शिक्षक और आम लोग जुड़े हुए थे। मीटिंग का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा करना और जनता से सीधा संवाद करना था।

UP News: डीएम की Zoom मीटिंग में पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप, महिला अधिकारी मीटिंग छोड़कर भागी, FIR दर्ज
कलेक्ट्रेट के NIC से अधिकारियों के साथ ई-चौपाल में जुड़े डीएम संतोष कुमार शर्मा

 

अचानक शेयर हुई स्क्रीन और चलने लगी पोर्न फिल्म

लेकिन बैठक के दौरान ‘जेसन जूनियर’ नाम के एक यूजर ने अपनी स्क्रीन शेयर करते हुए पोर्न वीडियो चला दिया। इसी दौरान एक अन्य यूजर ‘अर्जुन’ ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे माहौल और बिगड़ गया।

बीएसए के आदेश पर फरेन्दा के खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद ने 9 अगस्त को कोतवाली थाने में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

UP News: डीएम की Zoom मीटिंग में पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप, महिला अधिकारी मीटिंग छोड़कर भागी, FIR दर्ज

साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू

सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि मामले की जांच साइबर थाने की मदद से की जा रही है और तकनीकी माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

यह घटना न केवल प्रशासनिक बैठक में शालीनता को भंग करने वाली है, बल्कि इसे गंभीर साइबर अपराध की श्रेणी में भी रखा गया है। जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

रिपोर्ट – नौमान माजिद 

बाराबंकी

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!