UP News: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीद की सपा नेताओं ने की कुटाई, स्टूडियो से जान बचा के पड़ा भागना…, Video 

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को सिखाया ‘सबक’; जानें सपा सांसद डिम्पल यादव को लेकर क्या था मौलाना का विवादित बयान

UP News

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को सिखाया ‘सबक’; जानें सपा सांसद डिम्पल यादव को लेकर क्या था मौलाना का विवादित बयान


नोएडा, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद सामने आया है। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीद की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना नोएडा सेक्टर 26 स्थित एक न्यूज़ चैनल के स्टूडियो के भीतर हुई, जहां कुछ समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने मौलाना को घेरा और उन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
स्टूडियो के भीतर हुई पिटाई, सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौलाना साजिद रशीद स्टूडियो में खड़े हैं, तभी कुछ लोग उनकी ओर बढ़ते हैं और उन्हें घेर लेते हैं। इससे पहले कि मौलाना कुछ समझ पाते, उन पर थप्पड़ों की बौछार शुरू हो जाती है। जानकारी के मुताबिक, पिटाई करने वाले लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

पिटाई करने वाले इन कार्यकर्ताओं की पहचान सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी, सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर और छात्रसभा के प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी के रूप में हुई है।
क्यों हुई पिटाई? डिंपल यादव पर था विवादित बयान
पिटाई करने वाले सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे अपनी राष्ट्रीय नेता डिंपल यादव का अपमान सहन नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मौलाना साजिद रशीद को उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए “सजा” दी है।

UP News समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को सिखाया ‘सबक’; जानें सपा सांसद डिम्पल यादव को लेकर क्या था मौलाना का विवादित बयान

दरअसल, यह पूरा विवाद कुछ दिन पहले मौलाना साजिद रशीद द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से जुड़ा है। मौलाना ने डिंपल यादव के एक मस्जिद दौरे के दौरान पहने गए कपड़ों पर आपत्तिजनक बयान दिया था।
क्या था मौलाना का विवादित बयान ?
मौलाना साजिद रशीद ने मस्जिद में डिंपल यादव की मौजूदगी की फोटो-वीडियो सामने आने के बाद कहा था:

“मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर आप शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतरमा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतरमा थीं डिंपल यादव। उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए। नंगी बैठी हैं।”

इस टिप्पणी के बाद से ही राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, और अब इस पर शारीरिक हमला भी हो गया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

#डिंपल यादव, #मौलाना साजिद रशीद, #सपा कार्यकर्ता, #नोएडा, #वीडियो वायरल, #पिटाई, #विवादित टिप्पणी, #समाजवादी पार्टी, #मैनपुरी सांसद, #न्यूज़ रूम, #श्याम सिंह भाटी, #मोहित नागर, #प्रशांत भाटी, #उत्तर प्रदेश राजनीति, #वायरल वीडियो
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!