UP News: जिला कृषि अधिकारी के साथ गाली-गलौज, थप्पड़ों से पिटाई; जिला पंचायत बैठक में हुए सनसनीख़ेज़ कांड का वीडियो वायरल…Video

 


पीलीभीत, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में हुई बोर्ड बैठक उस समय हंगामे का अखाड़ा बन गई, जब खाद की उपलब्धता और अन्य सवालों पर जवाब दे रहे जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल की पिटाई कर दी गई। एक जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि से नोंकझोंक के बीच, एक युवक ने उनका गिरेबान पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद कृषि अधिकारी बैठक छोड़कर चले गए।
क्या है पूरा मामला?
जिले में विकास कार्यों की रूपरेखा तय करने के लिए बृहस्पतिवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य और अफसरों की मौजूदगी में सदन की कार्रवाई शुरू हुई। सवालों और विकास कार्यों पर एक-एक कर चर्चा की जाने लगी।
बैठक के दौरान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नितिन पाठक ने जिले में खाद की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने खाद की उपलब्धता के आंकड़े बताने शुरू किए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि इसी बीच, मीटिंग में मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने नरेंद्र पाल की पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद कृषि अधिकारी बैठक छोड़कर चले गए।
वीडियो में कैद हुई घटना, पुलिस में तहरीर
सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिला पंचायत सदस्य कृषि अधिकारी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनकी तरफ बढ़ रहे हैं। वहां मौजूद लोग उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं, इसी बीच मीटिंग में मौजूद एक व्यक्ति कृषि अधिकारी का गिरेबान पकड़कर उन्हें थप्पड़ जड़ देता है।

इस घटना को लेकर कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है। पुलिस का कहना है कि “प्रकरण के संबंध में थाना कोतवाली द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!