बांदा-यूपी।
झोलाछाप डॉक्टर की दवा खाकर 3 वर्षीय बच्ची की तबियत बिगड़ गयी। मुहं से झाग के साथ खून आता देख परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। वही सीएमओ बांदा ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े : Barabanki: गोली मारकर 02 गौ तस्करो को पुलिस ने किया लंगड़ा, 05 साथियों को भी किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के मजरा डेरा निवासी रामदीन की 3 वर्षीय पुत्री तनु को रविवार देर रात बुखार आ गया। परिजन बच्ची को पड़ोस के गांव धारी खेड़ा गांव के एक झोला छाप डॉक्टर अर्जुन के पास ले गए। बच्ची का मुआयना करने के बाद अर्जुन ने उसे दवा खिलाई और आराम हो जाने की बात कहकर वापस भेज दिया। लेकिन घर आने के 2 घंटे के बाद बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, उसके मुंह से झाग के साथ साथ खून आने लगा। परिजन उसे अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया। बच्ची की मौत के बाद परिजन ने झोलाछाप पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए पैलानी पुलिस से मामले की शिकायत की है। मौक़े पर पहुंचे पैलानी थाना प्रभारी सुखराम सिंह ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बांदा के सीएमओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
इलाक़े में नीम हकीमो की है भरमार
बताया जाता है कि गांव के आसपास ऐसे कई डॉक्टर हैं जो मोटरसाइकिल में गांव-गांव घूमते हैं और इलाज करते है। जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के सैकड़ो अस्पताल व पैथॉलाजियां चल रही हैं। इलाज के नाम पर मरीजो के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है। पर बांदा का स्वास्थ्य महकमा इन नीम हकीमो के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
557
















