UP News:
सीतापुर में बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने बहादुरगंज पुलिस चौकी पर पहुंचे और मजदूरी न देने वाले ठेकेदार को बैरक में देखकर पुलिस को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने पुलिस की उदासीनता और वसूली के आरोप पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

सीतापुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की सेवता विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने बहादुरगंज पुलिस चौकी में पहुंचकर खुलेआम पुलिस को फटकार लगाई और धमकी देते हुए कहा – “साला चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी को निलंबित करवा दूंगा। तुम्हारा दिमाग खराब है, तुम मेरा फोन तक नहीं उठाते। अगर बीजेपी सरकार में पीड़ित की सुनवाई नहीं होगी तो सपा की सरकार में सुनवाई होगी ?”
आरोपी को बैरक में देख भड़के विधायक
मामला शुक्रवार देर शाम का है। दरअसल, एक युवक ने चौकी पर शिकायत दर्ज कराई थी कि ठेकेदार ने 10 हजार रुपए की उसकी मजदूरी नहीं दी और धमकी देकर भगा दिया। आरोप है कि पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करी। अलबत्ता ठेकेदार ने उल्टा धमकाते हुए कहा कि अगर उसने 5 हजार रुपए नहीं दिए तो उस पर लूट का केस दर्ज करा देगा। पुलिस से निराश युवक ने इसकी शिकायत बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी से कर दी।
शिकायत मिलते ही विधायक ने चौकी प्रभारी को फोन लगाया लेकिन तीन बार घंटी जाने के बाद उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद विधायक खुद बहादुरगंज पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि आरोपी ठेकेदार पुलिस बैरक में खाट पर लेटा हुआ है। इसे देखकर विधायक आग बबूला हो गए और मौके पर मौजूद सिपाही को जमकर फटकार लगाई।
विधायक का पुलिस पर हमला – “गरीबों का खाओगे तो कोढ़ी हो जाओगे”
गुस्से में विधायक ने सिपाही से कहा – “तुम गरीबों का खाओगे तो बीवी-बच्चे सब कोढ़ी हो जाएंगे। आरोपी ठेकेदार को बैरक में कैसे लिटाया है? मैंने अपनी आंखों से देखा और तुम कह रहे हो कि नहीं देखा। मैं तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवाऊंगा।”
विधायक की फटकार से चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी सकते में आ गए। इसी बीच चौकी इंचार्ज भी वहां पहुंच गए। विधायक ने उन्हें भी लताड़ते हुए कहा – “मैंने तीन बार फोन मिलाया, तुमने उठाया तक नहीं। मेरा नंबर तक तुम्हारे मोबाइल में सेव नहीं।एक जनप्रतिनिधि को चौकी तक आना पड़ रहा है, यह शर्म की बात है।”
ग्रामीणों ने लगाए वसूली के आरोप
इस पूरे हंगामे के दौरान ग्रामीण भी चौकी पर जुट गए और उन्होंने पुलिस पर वसूली और मनमानी करने के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि चौकी में अव्यवस्था का आलम है और पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही।
विधायक ने तुरंत एसपी अंकुर अग्रवाल को फोन कर घटना की जानकारी दी और कहा – “एसपी साहब, ये दरोगा पीड़ित से ही 5 हजार मांग रहा है। आप इसे सीधे लाइन भेजिए, वरना मैं मुकदमा दर्ज कराऊंगा।”
लड़की से छेड़खानी का मामला भी पहुंचा चौकी
हंगामे के बीच पुलिस एक लड़की से छेड़खानी के आरोपी को चौकी लेकर पहुंची। इस पर विधायक ने और भी तीखा रुख अपनाते हुए कहा – “लड़की से छेड़खानी करने वालों को लाठी से मारो। चाहे हिंदू हो या मुसलमान, किसी की भी लड़की हो, ऐसे लोगों की तगड़ी सेवा होनी चाहिए। बाबा के राज में ऐसे लोगों पर सीधे कार्रवाई होनी चाहिए।”
ठेकेदार के “पंडित” होने पर भड़के विधायक
विवाद के बीच जब किसी ने कहा कि आरोपी ठेकेदार पंडित है, तो विधायक ने और गुस्से में आकर कहा – “पंडित हो या झंडित, ऐसे लोग दलिद्रता का कर्म करते हैं। दारू-मुर्गा-बिरयानी खाने वाले पंडित नहीं, बल्कि रावण जैसे होते हैं।”
जांच के आदेश
इस पूरे मामले पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतें सही पाई गईं तो चौकी प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आरोपी ठेकेदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
👉 यह खबर न सिर्फ राजनीतिक हलचल पैदा कर रही है बल्कि पुलिस की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: चाची ने 3 साल तक सगे भतीजे से चोरी-छिपे चलाया लव अफेयर, भेद खुलने पर पुलिस स्टेशन में कर ली शादी; सदमे में चाचा, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: घर से दवा लेने निकली महिला की गला दबाकर हत्या, नहर किनारे झाड़ियों में मिला शव, आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
Barabanki: ‘बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, कटोरा लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी; भीख मांग कर जताया आक्रोश
-
Barabanki: घर से स्कूल के लिए निकले चार मासूम बच्चे लापता, परिवारों में मचा हड़कंप; तलाश में जुटे परिजन और पुलिस
-
Barabanki: युवक का हथियारों के साथ वीडियो वायरल, बैकग्राउंड गाने के बोल से भड़के भाजपाई; कड़ी कार्रवाई की करी मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















