UP News
हाथरस में BJP MLC के बेटे और ट्रैफिक सिपाही के बीच सड़क पर बहस का वीडियो वायरल। स्कॉर्पियो पर ‘विधायक’ बोर्ड, BJP का झंडा और पुलिस की कार्रवाई। पूरा मामला यहां पढ़ें।
हाथरस, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच सड़क पर जमकर बहस हो गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामला सासनी कोतवाली क्षेत्र के पास एक चौराहे का है, जहां सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो से जाम लग गया।
जब ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही ने गाड़ी हटाने को कहा, तो MLC का बेटा चौधरी तपेश भड़क गया। उसने सिपाही से बदसलूकी करते हुए कहा – “चल हट, भाग यहां से”, और गाड़ी हटाने से मना कर दिया।
गाड़ी पर ‘विधायक’ का स्टीकर और BJP का झंडा
तपेश की स्कॉर्पियो पर ‘विधायक’ लिखा स्टीकर लगा था और बोनट पर BJP का झंडा लगा था। गाड़ी के अंदर एक गनर भी मौजूद था। घटना के समय सड़क पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ट्रैफिक सिपाही का बेबाक जवाब
वायरल वीडियो में ट्रैफिक सिपाही को यह कहते सुना जा सकता है –
“आप रोड पर जाम लगा रहे हो, ऊपर से बदतमीजी कर रहे हो। मैं आपसे दो गुना पढ़ा-लिखा हूं और बात करने का सलीका जानता हूं।”
सिपाही का कहना है कि उसका मकसद सिर्फ जाम हटवाना था, लेकिन टोकने पर MLC का बेटा नाराज हो गया।
पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
मामले पर हाथरस के एएसपी अशोक कुमार ने कहा –
“वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना ने एक बार फिर सत्ता और कानून के टकराव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
-
UP News: डीएम की Zoom मीटिंग में पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप, महिला अधिकारी मीटिंग छोड़कर भागी, FIR दर्ज
-
बाराबंकी में भूमाफियाओं का हैरान करने वाला कारनामा: करोड़ों की शत्रु संपत्ति पर कर डाली अवैध प्लाटिंग, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
-
बाराबंकी: बीमारी से परेशान महिला ने सरयू नदी में लगाई छलांग, नाविकों की बहादुरी और पुलिस की तत्परता से बची जिंदगी, इलाज जारी
-
बाराबंकी: खाद की किल्लत से भड़के किसानो का हंगामा, चोरी छिपे दरियाबाद भेजी जा रही खेप को रोका, मंत्री सतीश शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















