UP News:
मिर्जापुर में बैंक चेकिंग के दौरान दारोगा ने भाजपा नेता से अभद्रता और पिटाई की। थाने में बैठाने पर भाजपा नेताओं ने धरना दिया। एसएसपी ने दारोगा को निलंबित किया। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से।

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, बैंक चेकिंग के दौरान एक दारोगा ने भाजपा नगर मंडल पश्चिमी के महामंत्री और अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। इसके बाद उन्हें थाने ले जाकर अपराधियों के बीच बैठा दिया गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर धरना शुरू कर दिया।
बैंक चेकिंग के दौरान हुआ विवाद
शनिवार को भाजपा नेता एवं अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह अपने काम से बाजीराव कटरा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंचे थे। इसी दौरान चेकिंग के लिए कटरा कोतवाली में तैनात दारोगा सुनील कुमार राय बैंक पहुंचे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि नाराज दारोगा ने अधिवक्ता कृष्ण कुमार से अभद्रता करते हुए उठक-बैठक करने को कहा। मना करने पर दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसके बाद दारोगा ने उन्हें जीप में बैठाकर थाने लाया और अपराधियों के साथ बैठा दिया। यही नहीं, उनका मोबाइल, पर्स और बेल्ट भी जमा करवा दिया गया और परिजनों से बात करने तक नहीं दी गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना और विरोध
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री सोहन श्रीमाली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कटरा कोतवाली पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी— “अगर गुंडागर्दी करनी है तो वर्दी उतारकर मैदान में आ जाओ।”

प्रशासन की कार्रवाई
भाजपाइयों के तेवर देख उच्चाधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दारोगा सुनील कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का बयान
दारोगा के निलंबन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन को अपनी कार्यशैली पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यवहार से जनता का विश्वास डगमगाता है।
📝 रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: घर में छुप-छुप कर चला चाची-भतीजे का अफेयर, फिर पुलिस स्टेशन में हुई शादी; सदमे में चाचा, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: युवक का हथियारों के साथ वीडियो वायरल, बैकग्राउंड गाने के बोल से भड़के भाजपाई; कड़ी कार्रवाई की करी मांग
-
Barabanki: लोधेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात – पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, श्रद्धालुओं में आक्रोश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















