
मेरठ, उत्तर प्रदेश।
यूपी के मेरठ में आशिक़ी के चक्कर में एक युवक का भेद खुल गया। इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक दरोगा की वर्दी पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। परिजनों ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और प्रेमिका के घरवालों ने ‘फर्जी दरोगा’ की जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची असली पुलिस ने जब युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या था मामला?
मुजफ्फरनगर के नई मंडी निवासी शुभम राणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी पुलिस के दरोगा की वर्दी पहने हुए कई वीडियो डाले थे। यहीं से उसका परिचय इंचौली क्षेत्र की एक विधवा महिला से हुआ, और देखते ही देखते दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। शुभम पहले भी दो बार दरोगा की वर्दी पहनकर महिला से मिलने उसके गांव जा चुका था, जिसका महिला के परिजन विरोध कर रहे थे।

लेकिन शुक्रवार को शुभम एक बार फिर दरोगा की वर्दी पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। जब परिजनों ने इसका विरोध किया, तो शुभम उन्हें वर्दी का रौब दिखाने लगा। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला के परिजनों ने शुभम की जमकर पिटाई कर दी।
असली पुलिस आने पर फर्जी दरोगा का खुला भेद
हंगामे की सूचना मिलने पर असली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ‘फर्जी दरोगा’ शुभम से पूछताछ की तो उसने अपनी तैनाती नोएडा बताई। पुलिस ने जब नोएडा में पता किया, तो शुभम नाम का कोई दरोगा वहां तैनात नहीं मिला। ट्रेनिंग कहां हुई, पूछने पर उसने मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन का नाम लिया। इसके बाद पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि शुभम झूठ बोल रहा है।
पुलिस ने शुभम से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि वह फर्जी तरीके से दरोगा की वर्दी पहनकर घूमता था। पुलिस ने शुभम राणा के खिलाफ वसूली और धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने वर्दी, नेम प्लेट, पुलिस कैप, चार स्टार, एक फर्जी पुलिस परिचय पत्र और मोबाइल फोन बरामद किया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: छात्रा के प्राइवेट पार्ट टच करने वाले डिलीवरी बॉय का ‘एनकाउंटर’, 48 घंटे में 50 CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस
-
Barabanki: जिला महिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई, बीमार पत्नी को दिखाने आए युवक को जड़े थप्पड़, जाने किस बात को लेकर हुआ विवाद… Video
-
Barabanki: 11वीं की छात्रा की रहस्यमय मौत, क्लासरूम में अचानक हुई थी बेहोश; कुछ ही हफ्तों में घटी दूसरी घटना ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंताएं
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,072
















