
बदायूं, यूपी।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय में भारी रोष फैल गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना जनपद के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव पापड़ में स्थित ब्रह्मदेव मंदिर परिसर की बताई जा रही है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, पुलिस को कुछ लोगों ने बताया कि ब्रह्मदेव मंदिर परिसर में एक शख्स का नमाज पढ़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो लगभग 2 से 3 महीने पुराना बताया जा रहा है।
पुलिस ने वीडियो में नमाज पढ़ते दिख रहे शख्स की शिनाख्त की, जिसकी पहचान अली मोहम्मद (55 वर्ष) के रूप में हुई, जो डहरपुर कला गांव का रहने वाला है। मुस्लिम व्यक्ति के मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने पर विभिन्न हिंदू संगठनों में तीव्र रोष पनपने लगा।
दातागंज सीओ कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपी का दावा: 35-40 साल से कर रहा मंदिर की सेवा
गिरफ्तार किए गए अली मोहम्मद का इस मामले पर अपना अलग पक्ष है। उनका कहना है कि वह पिछले 35-40 साल से इस मंदिर में सेवा कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर कपड़े भी वहीं से मांग लेते हैं। अली मोहम्मद ने बताया कि गायों को चारा देने के बाद नमाज का समय हो गया, तो उन्होंने मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ ली। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से नमाज पढ़ी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि अली मोहम्मद, जो डहरपुर कला गांव, दातागंज के रहने वाले हैं, अक्सर प्रसिद्ध पापड़ मंदिर पर भी आते थे और साफ-सफाई के साथ-साथ गौ सेवा भी करते थे। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
यह भी पढ़ें : कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: Zee News और News18 की ‘पक्षपातपूर्ण पत्रकारिता’ पर ₹10 करोड़ का करारा तमाचा, FIR के भी आदेश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
489
















