
गाजियाबाद, यूपी।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ‘लव जिहाद’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ फैजान नाम के एक युवक ने कोर्ट परिसर के भीतर ही एक हिंदू युवती पर हमला करने और उसका दुपट्टा खींचने की कोशिश की। बहराइच की रहने वाली युवती का दावा है कि फैजान से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी, तब फैजान ने खुद को ‘अक्षय’ बताया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2018 में जब युवती को फैजान की असलियत (उसका नाम और धर्म) पता चली, तो उसने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद फैजान ने युवती की तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने इस मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में फैजान और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद फैजान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
हालांकि, अब फैजान जमानत पर बाहर आ चुका है। पीड़िता का आरोप है कि कोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान फैजान और उसके साथियों ने उस पर हमला करने की कोशिश की, उसका दुपट्टा खींचा और उसे केस वापस लेने के लिए धमकाया। इस घटना के बाद पीड़िता ने गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। यह मामला एक बार फिर ‘लव जिहाद’ और महिला सुरक्षा के गंभीर पहलुओं को उजागर करता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : ₹3000 वाला सालाना FASTag पास लाने जा रहे नितिन गडकरी, रोज़-रोज़ के टोल से मिलेगा छुटकारा; साल भर कर सकेंगे इतनी यात्राएं
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
574
















