
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, परिवहन विभाग ने जनपद में अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ 1 से 15 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष सघन चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज, बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) श्रीमती अंकिता शुक्ला के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
आज की सघन चेकिंग के दौरान, यात्री/मालकर अधिकारी रविचंद्र त्यागी, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवंत सिंह यादव, और यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने वाहनों की पत्रावलियों की गहन जांच की। इस अभियान के तहत, विभिन्न स्कूलों के 2 वाहनों को सीज कर दिया गया और 8 वाहनों के चालान किए गए, जो सुरक्षा मानकों और आवश्यक दस्तावेजों में कमी पाए गए थे।

कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। इसके उपरांत, एआरटीओ, पीटीओ और आरआई की टीम सीधे जयपुरिया स्कूल पहुंची। स्कूल परिसर में खड़े वाहनों का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें उनकी फिटनेस और अन्य सुरक्षा मानकों की स्थिति को परखा गया। संबंधित स्कूल प्रशासन को इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं से बचा जा सके।
एआरटीओ की स्कूलों से अपील:
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ने जनपद के समस्त विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्यों से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने स्कूलों में संचालित उन सभी वाहनों को, जिनके प्रपत्र अपूर्ण हैं या स्वस्थता प्रमाण पत्र (फिटनेस सर्टिफिकेट) समाप्त हो चुके हैं, किसी भी कार्यदिवस में परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करें और आवश्यक स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वाहनों के अन्य सभी प्रपत्र भी वैध हों, ताकि प्रवर्तन अभियान के दौरान होने वाली कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके।
यह अभियान बच्चों की सुरक्षित स्कूल यात्रा सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : नेपाल के छोड़े पानी ने मचाया हाहाकार, यूपी के इस जिले में सिर्फ 9 सेकेंड में नदी में समाया पक्का मकान, देखें वीडियो!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,499
















