बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना घट गई, जहाँ सरयू नदी में भैंस नहलाते समय तीन युवक गहरे पानी में चले गए। इनमें से दो युवक किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक युवक गहरे पानी में चले जाने से लापता हो गया। लापता युवक की तलाश में तत्काल SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और राजस्व विभाग की टीमें जुट गई हैं।
यह घटना तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत टिकैतनगर थाना क्षेत्र की है। गोंडा जनपद के गौरा बाजार निवासी राजू यादव (18 वर्ष), आलोक कुमार (15 वर्ष) और गोलू (16 वर्ष) घाघरा (सरयू) नदी में भैंस नहलाने आए थे। तीनों नदी के उस हिस्से में थे, जहाँ से एक नाला मिलता है और पानी का बहाव काफी तेज रहता है।
नहाते समय तीनों युवक अचानक गहरे पानी में चले गए। आलोक और गोलू तो किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे और तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन राजू यादव पानी की तेज धारा में लापता हो गया।
किसी व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) और टिकैतनगर के प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँच गए।

लापता युवक राजू यादव की तलाश में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम और राजस्व विभाग की टीम जुट गई है। आसपास के स्थानीय लोग भी खोजने में मदद कर रहे हैं। डूबे हुए युवक राजू यादव के चचेरे भाई जसवंत यादव ने फोन पर बताया कि राजू गाँव के कई लड़कों के साथ दोपहर लगभग 3:30 बजे घर से भैंस चराने निकला था। राजू अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है।
सिरौलीगौसपुर की उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि राजू यादव की तलाश तेजी से की जा रही है और स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जा रहा है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
448
















