Barabanki: मोदी सरकार के 11 वर्ष विकसित-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का स्वर्णिम काल – सतीश शर्मा, राज्यमंत्री

 


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उसकी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्ष विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का स्वर्णिम काल हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी ने इन 11 वर्षों में न केवल भारत को वैश्विक पहचान दिलाई है, बल्कि उनकी सरकार की उपलब्धियां देशवासियों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई हैं।
होटल रॉयल रिलाइट में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि मोदी आज 140 करोड़ देशवासियों के विश्वास का प्रतीक बन गए हैं। उनके कार्यकाल में ‘विरासत के साथ विकास’ की उपलब्धियां हमें गौरवान्वित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 11 वर्षों का यह कार्यकाल सेवा को संकल्प के रूप में, सुशासन को संस्कृति के रूप में और आंतरिक व बाह्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

“मोदी ने बदल दिया देश का राजनीतिक एजेंडा”

राज्यमंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश का राजनीतिक एजेंडा ही बदल दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश तुष्टिकरण और विभाजन की राजनीति में डूबा हुआ था, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’, जवाबदेही और रिपोर्ट कार्ड देने वाली राजनीतिक संस्कृति स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने वाला एक समर्थ व सक्षम नेतृत्व देश को मिला है।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र

सतीश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल ऐसे समय में पूरे हो रहे हैं जब पूरी दुनिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की सैन्य शक्ति को पाकिस्तान में न सिर्फ परखा, बल्कि सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम को भरोसे के साथ देखा। उन्होंने बताया कि स्वदेशी तकनीकों के साथ अब भारत न केवल आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति के रूप में उभर रहा है, बल्कि रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है।
उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2014 में मात्र 1940 करोड़ रुपए के मुकाबले 2024-25 में रक्षा निर्यात बढ़कर 23 हजार 622 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। साथ ही देश ने अपने पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को अपने बेड़े में शामिल किया है। भारत की मिसाइल शक्ति में सटीकता और पहुंच बढ़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोई कोशिश करेगा तो पीएम मोदी के नेतृत्व में उसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर ही होंगे। उन्होंने अनुच्छेद-370 की समाप्ति को भी भारत की अखंडता को कश्मीर से कन्याकुमारी तक नए स्वरूप में प्रस्तुत करने वाला बताया।

अर्थव्यवस्था और गरीब कल्याण पर फोकस

राज्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि अब योजनाएं किसी तुष्टिकरण का शिकार नहीं होतीं, बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाएं समाज के हर तबके तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देश में नक्सलवाद अब अंतिम सांसे गिन रहा है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, एससी-एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत, जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, राम कुमारी मौर्य, अवधेश श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, अमरीश रावत, अजीत प्रताप सिंह, संदीप गुप्ता, गुरुशरण लोधी सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन

कार्यक्रम के उपरांत, राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने विजय उद्यान में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इस प्रदर्शनी में मोदी सरकार की 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इस दौरान राज्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने उद्यान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

यह भी पढ़ें : Barabanki: घूसखोर दरोगा ने वर्दी को किया दागदार, पीड़ित को ही धमका कर वसूल लिए ₹7000, अब और पैसों की कर रहा डिमांड, दे रहा हाथ-पैर तोड़ने की धमकी, ऑडियो वायरल 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!