
बाराबंकी, यूपी।
उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहां हरियाली बचाने और अवैध कटान रोकने के लिए सख्त निर्देश दे रही है, वहीं बाराबंकी जनपद में वन रेंज रामनगर व थाना सफदरगंज अंतर्गत दबंग वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। यहाँ वन विभाग की नाक के नीचे से हरे-भरे प्रतिबंधित आम के पेड़ों को बेखौफ काटा जा रहा है, जिससे वन विभाग और स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

यह मामला कहीं और का नहीं, बल्कि बाराबंकी के वन रेंज रामनगर व थाना सफदरगंज क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम पंचायत सैदनपुर के मजरे जमालापुर में वन माफियाओं ने रात के अंधेरे में बिना परमिट के प्रतिबंधित 6 हरे-भरे आम के पेड़ों को काट कर नष्ट कर दिया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पेड़ों पर भारी मात्रा में फल लगे हुए थे, इसके बावजूद उन्हें बेरहमी से काट दिया गया।
पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत का आरोप, वन रक्षक सत्येंद्र वर्मा पर भी सवाल
स्थानीय लोगों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस और वन विभाग की कथित मिलीभगत से रातों-रात हरियाली पर आरा चलाया जा रहा है। खबरें प्रसारित होने के बाद अक्सर जुर्माना कर के मामले से पल्ला झाड़ लिया जाता है, जिससे वन माफियाओं के हौसले और बुलंद हो रहे हैं।
भीषण गर्मी के इस मौसम में हरे-भरे पेड़ों की कटाई वन विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। जिस वन विभाग को सरकार ने वनों की रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है, क्या वह अपने दायित्व का निर्वहन करने में सक्षम नहीं है?
इस मामले में वन रेंज रामनगर के वन रक्षक सत्येंद्र वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जो अवैध कटान को लेकर पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं। वन रेंज रामनगर में कभी दिनदहाड़े तो कभी रात के अंधेरे में, तो कभी सरकारी जमीनों से पेड़ों को काटकर गायब कर दिया जाता है, जिससे वन रक्षक की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये प्रतिबंधित 6 हरे-भरे आम के पेड़ पोषित वन माफिया सिया राम वर्मा ने काटे हैं।
मीडिया कर्मियों को धमकाने और अभद्र व्यवहार का भी आरोप
चौंकाने वाली बात यह भी है कि जब ऐसी खबरें प्रसारित होती हैं, तो मीडिया कर्मियों पर अनेक प्रकार से दबाव बनाया जाता है, उन्हें धमकियाँ दी जाती हैं, और रास्ते में रोक कर अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।
यह गंभीर सवाल बना हुआ है कि क्या थाना सफदरगंज पुलिस और वन विभाग इस अवैध कटान पर मौन रहेंगे? क्या हर बार जुर्माने की कार्रवाई करके ही अपना पल्ला झाड़ लिया जाएगा, और वन माफिया इसी तरह पेड़ों को काटकर नष्ट करते रहेंगे?
अब देखना यह होगा कि इस खबर के प्रसारित होने के बाद इस गंभीर प्रकरण पर क्या ठोस कार्रवाई की जाती है।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ला
यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती में बड़ा खुलासा! फर्जी आईडी कार्ड के साथ महिला आरक्षी गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
299
















