
मुरादाबाद, यूपी।
एक समय था जब पति-पत्नी के रिश्ते को सात जन्मों का अटूट रिश्ता माना जात था। पति की लम्बी उम्र के लिए पत्नियां व्रत रखती थीं, लेकिन अब बदलते दौर में पतियों को अपनी पत्नियों से ही जान का खतरा सताने लगा है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहाँ पत्नियों ने कथित तौर पर अपने पतियों की हत्या करवा दी। इसी डर का एक ताजा मामला मुरादाबाद से सामने आया है, जहाँ एक पति ने अपनी फरार पत्नी से जान का खतरा बताया है।
यह हैरान कर देने वाला मामला मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के चटकाली गांव का है। यहां के निवासी मोहम्मद हारून ने आरोप लगाया है कि शादी के 14 साल बाद उनकी 32 वर्षीय पत्नी रोजिना खातून करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर घर से फरार हो गई हैं। दो बेटियों की मां रोजिना, एक साल से अधिक समय से लापता हैं।
हारून ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दावा किया कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि जून 2024 में वे अपनी पत्नी के साथ उमराह यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे और इसके लिए पासपोर्ट भी बनवाया गया था। पासपोर्ट मिलने के बाद 22 मई 2024 को उनकी पत्नी घर में रखे ढाई लाख रुपये नकद, आधा किलो चांदी और 8 तोले सोने के गहने लेकर अचानक गायब हो गईं।
संपत्ति में हिस्सा न देने पर हत्या की धमकी
गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद हारून का दावा है कि उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर संपर्क किया और संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा। हारून ने आरोप लगाया कि हिस्सा न देने पर उनकी पत्नी ने उन्हें हत्या करवाने की धमकी दी। इस धमकी और सोशल मीडिया पर पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या की खबरें देखकर हारून को अपनी जान का डर सता रहा है। उन्हें आशंका है कि उनकी पत्नी और उसका कथित प्रेमी उनकी जान ले सकते हैं।

पेशे से किसान हारून ने बताया कि घटना के दिन वह अपने खेत पर काम करने गए थे। दोपहर में लौटने पर बच्चों ने मां के जाने की बात बताई। कई प्रयासों के बाद भी पत्नी का पता न चलने पर उन्होंने 25 मई 2024 को डिलारी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच जारी
मुरादाबाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही तथ्यों का पता लगाया जाएगा। हारून ने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है और अपने बच्चों के भविष्य व अपनी सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
यह भी पढ़ें : Barabanki: पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि के कॉलेज पर चला ‘सील’ का हथौड़ा, 95 लाख का बकाया न चुकाने पर राजस्व टीम ने जड़ा ताला!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
559
















