
बाराबंकी, यूपी।
जनपद में अनियमित विकास पर नकेल कसने और अवैध प्लाटिंग व निर्माणों को रोकने के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एक बड़ी मुहिम के तहत लगभग 22 बीघा भूमि पर किए गए अवैध प्लाटिंग और निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई उन प्लाटिंगकर्ताओं के खिलाफ हुई जिन्होंने न्यायिक आदेश के बावजूद स्वयं अवैध निर्माण नहीं हटाए थे।
न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट, नवाबगंज, बाराबंकी द्वारा सभी पक्षों को सुनवाई का उचित अवसर देने के बाद, बिना मानचित्र या ले-आउट स्वीकृत कराए गए इन अवैध प्लाटिंग और निर्माणों के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। प्लाटिंगकर्ताओं को धारा 141 के तहत नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन नियत समयावधि में ऐसा न करने पर प्रशासन को यह कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।
इन भू-माफियाओं के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
18 जून 2025 को हुई इस कार्रवाई में ग्राम बस्ती, परगना देवा, तहसील नवाबगंज स्थित विभिन्न गाटा संख्याओं पर की गई अवैध प्लाटिंग को निशाना बनाया गया। इनमें विनीत कुमार वर्मा, राजीव, धर्मेंद्र यादव, जयशंकर, सचिंद्र सिंह, राघवेंद्र प्रताप, लवलेश कुमार, और हरीश सिंह द्वारा किए गए अवैध निर्माण और प्लाटिंग शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि हरीश सिंह द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग में बंजर भूमि पर रास्ता बनाकर किए गए कब्जे को भी खाली कराया गया।

इसके अलावा, माती स्थित भूमि पर देव इंफ्रा डेवलपर्स प्रा. लि. द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग और निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। कुल मिलाकर, लगभग 22 बीघा भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई को नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में अवर अभियंता जिला पंचायत, राजस्व विभाग और पुलिस टीम की एक संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
मैक्स इन्फ्रा की 48 बीघा प्लाटिंग भी हो चुकी है ध्वस्त, निवेशकों को भारी नुकसान
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ यह कोई पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है। इससे पहले, मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की लगभग 48 बीघा अवैध प्लाटिंग को भी बुलडोजर से जमींदोज किया जा चुका है। उस कार्रवाई के कारण मैक्स इन्फ्रा में प्लॉट खरीदने वाले लोगों और निवेशकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने बिना वैध कागजात और ले-आउट की जांच पड़ताल के बिना ही मैक्स इन्फ्रा की अवैध प्लाटिंग में अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी थी।
उप जिलाधिकारी आनंद कुमार तिवारी ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लाटिंग पर नियंत्रण पाने और जिले में सुनियोजित विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। यह लगातार हो रही कार्रवाई यह संदेश देती है कि प्रशासन अब अवैध निर्माण और भू-माफियाओं के खिलाफ कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा, और निवेशकों को भी किसी भी संपत्ति में निवेश से पहले उसकी वैधानिक स्थिति की पूरी तरह से जांच करने की सलाह दी जाती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: जीआईसी निन्दूरा के छात्र विजय ने रच डाला इतिहास, पहले ही प्रयास में NEET उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
625
















