Barabanki: गवाही देने पर दलित युवक को जातिसूचक गालियां देकर पीटा, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जनपद के आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक दलित युवक को गवाही का खामियाजा जातिसूचक गालियाँ और मारपीट के रूप में भुगतना पड़ रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार धमकी दे रहे हैं।
यह मामला टिकैतनगर के मोहल्ला नूरवाफ का है। पीड़ित अमर सिंह गौतम पुत्र संतराम गौतम ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले सूरजदीन शर्मा आदि के खिलाफ मोहल्ले की ही सीमा शर्मा पत्नी रामू शर्मा ने मारपीट की एक फर्जी शिकायत पुलिस से की थी। इस मामले की जाँच सीओ रामसनेहीघाट ने की थी, जिसमें अमर सिंह गौतम ने सही गवाही दी थी। इसी बात से रामू शर्मा और गुरुदीन शर्मा उर्फ नन्हू पुत्रगण स्व० रामअवध शर्मा, जो कि सवर्ण जाति से हैं, अमर सिंह गौतम से रंजिश मानने लगे।
घर में घुसकर मारा-पीटा, जान से मारने की धमकी
अमर सिंह गौतम के अनुसार, बीते 4 जून 2025 को रात लगभग 10:00 बजे, जब वह अपने घर के पास लगे पीपल के पेड़ के नीचे टहल रहे थे, तभी रामू शर्मा और गुरुदीन शर्मा वहाँ आए। उन्होंने “### तेरी इतनी औकात हो गई कि मेरे खिलाफ गवाही देगा” जैसी जातिसूचक गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए उन्हें लात-घूँसों से मारना-पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए अमर सिंह गौतम अपने घर के अंदर घुस गए, लेकिन दबंगों ने उन्हें नहीं छोड़ा और घर के अंदर घुसकर भी लात-घूँसों से मारा-पीटा। अमर सिंह के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया, जिसके बाद रामू शर्मा और गुरुदीन शर्मा जातिसूचक गालियाँ और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, आयोग से लगाई गुहार
पीड़ित अमर सिंह गौतम का आरोप है कि उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना टिकैतनगर का रुख किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 6 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को भी प्रार्थना पत्र दिया, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने से हताश दलित युवक अब न्याय की उम्मीद में दर-दर की अधिकारियों के दरबार के चक्कर लगा रहा है।
पीड़ित ने 21 जून 2025 को लिखित शिकायत अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश को भी दी है। उनका आरोप है कि विपक्षीगण दबंग किस्म के हैं और लगातार उन्हें यह कहकर धमकी दे रहे हैं कि “मेरा किसी प्रकार से तुम कुछ नहीं कर पाओगे, मेरी पहुँच बहुत ऊपर तक है।”
योगी सरकार जहाँ कानून व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं इस घटना ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिया है। अब देखना यह है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में शिकायत के बाद इस दलित युवक को न्याय मिल पाता है या नहीं।
रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती में बड़ा खुलासा! फर्जी आईडी कार्ड के साथ महिला आरक्षी गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : Barabanki: मुफ्त राशन पर तलवार! 30 जून तक नहीं कराया ये काम तो राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लाखों परिवारों पर मंडराया संकट

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!