Barabanki: विश्व रक्तदाता दिवस पर जिलाधिकारी ने की रक्तदान की अपील, स्वस्थ समाज के निर्माण पर दिया जोर


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशा के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के तत्वावधान में और जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में, आज 14 जून 2025 को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने की।
सुबह 11 बजे शुरू हुए इस शिविर में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक बहुत ही नेक कार्य है, जिसमें एक स्वस्थ व्यक्ति अपना रक्त देकर किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में मदद करता है। जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि रक्तदान न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए लोगों से बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया, क्योंकि अस्पतालों को अक्सर रक्त की कमी का सामना करना पड़ता है, जिससे कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। रक्तदान से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और यह दिन रक्तदाताओं के सम्मान का भी प्रतीक है।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण हो सके।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
कार्यक्रम के दौरान, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और अन्य समाजसेवी व्यक्तियों ने स्वयं रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. अवधेश कुमार यादव (मुख्य चिकित्साधिकारी), डॉ. डी.के. श्रीवास्तव (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी), डॉ. वी.पी. सिंह (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), राजेश कुशवाहा (चिकित्सक), भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीगण, और अन्य समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : यूपी में पुलिस की शर्मनाक लापरवाही: बिना नंबर प्लेट की बाइक का ‘पायलट’ बना जेल जा रहा अपराधी, पीछे बैठे पुलिसकर्मी – वायरल वीडियो ने मचाया भूचाल

यह भी पढ़ें : Barabanki:  एसपी अर्पित विजयवर्गीय की पहल पर पुलिस ने इंटर-स्टेट चोर गिरोह पर कसा शिकंजा, जनपद का दूसरा IR गैंग पंजीकृत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!