
लखनऊ-यूपी।
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का अड़तीसवाँ दीक्षान्त समारोह बुधवार, 5 मार्च 2025 को सम्पन्न हुआ। मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय मैदानगढ़ी, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जहाँ धर्मेन्द प्रधान, शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, मुख्य अतिथि एवं प्रो० पवन कुमार सिंह, निदेशक, भारतीय प्रबन्ध संस्थान, तिरुचिरापल्ली, विशिष्ट अतिथि रहे। इसी तारतम्य में 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर समानान्तर दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया जहाँ पर परास्नातक एवं स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधि प्रदान की गयी।
लखनऊ में यह कार्यक्रम इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के सभागार में आयोजित किया गया। इस बार क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के 05 विद्यार्थियों को अपने विषय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, जिसमें अनिमेष बरूआ को राजनीति विज्ञान में परास्नातक, सुश्री निधि अग्रवाल को व्यावसायिक प्रबन्धन में स्नातक, सुश्री सना फातिमा को उर्दू में परास्नातक विषय में स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ पर प्रदान किये गये एवं अन्य 02 विद्यार्थियों ने मुख्यालय में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, साथ ही 351 अर्ह विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधि भी प्रदान की गयी।

क्षेत्रीय केन्द्र के समारोह में प्रो० डॉ अमर पाल सिंह, कुलपति, डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ विशिष्ठ अतिथि थे, जिन्होनें इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के अर्ह विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं डिग्री प्रदान की। दीक्षान्त कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्र ने क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ की प्रगति आख्या में कहा कि इग्नू अपनी विशेषताओं के कारण आज विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है और हाल में ही इसे एनआईआरएफ रैकिंग में दूरस्थ विश्वविद्यालय की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होनें बताया कि इग्नू की स्थापना का उद्देश्य उच्च शिक्षा को विद्यार्थियों के द्वार तक ले जाकर उम्र, धर्म, क्षेत्र और लिंग बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए उच्च शिक्षा को सुलभ कराना है। डॉ मिश्र ने पिछले एक वर्ष में किए गये, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के प्रयासों का वृत्तान्त प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शिक्षार्थियों को क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा स्वयंप्रभा टी० वी० चैनल के माध्यम से परामर्श कक्षायें आयोजित की जा रही हैं। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा हिन्दी भाषा में इन परामर्श कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि प्रो० डॉ अमर पाल सिंह, कुलपति, डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ ने अपने दीक्षान्त भाषण में उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उपाधि प्राप्त करने के पश्चात् विद्यार्थियों के पास रोजगार एवं उद्यम के अनेक अवसर प्राप्त होंगे परन्तु साथ साथ नई चुनौतियां तथा सामाजिक एवं आर्थिक जटिलतायें भी आयेंगी जिनका समाधान छात्रों को अपने अर्जित ज्ञान तथा अनुभव के आधार पर करना होगा। उन्होनें इग्नू द्वारा सुविधाहीन, शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा द्वारा विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी 2020 में विश्व स्तरीय उच्च शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए आवश्यक पांच मूलभूत स्तंभों को सूचीबद्ध किया गया है। ये हैं छात्र केन्द्रितता, अनुसंधान और नवाचार, संकाय, अन्तर्राष्ट्रीयकरण और डिजिटल शिक्षा। इग्नू सभी को शिक्षा प्रदान करने के लिए इन रणनीतिक स्तंभों के आधार पर प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। उन्होनें उपाधि धारकों को उद्यमशील बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ रीना कुमारी, उपनिदेशक ने दीक्षान्त समारोह में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि, विभिन्न इग्नू अध्ययन केन्द्रों के समन्वयक, सह समन्वयक, समस्त उपाधि धारकों, मीडिया प्रभारियों एवं क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों का स्वागत किया। डॉ जय प्रकाश वर्मा, उपनिदेशक ने विशिष्ठ अतिथि प्रो० अमर पाल सिंह की उपलब्धियों एवं विश्वविद्यालय प्रबन्धन में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। डॉ अनामिका सिन्हा, उपनिदेशक ने इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के 38 वें दीक्षान्त समारोह के कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। डॉ निशिथ नागर, सहायक कुलसचिव ने क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के पूर्ण दीक्षांत कार्यक्रम का कुशल प्रबन्धन किया और उपस्थित सभी छात्र और छात्राओं को विशिष्ठ अतिथि द्वारा डिग्री प्रदान कराई। डॉ कीर्ति विक्रम सिंह, उपनिदेशक ने सभागार में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि, विभिन्न इग्नू अध्ययन केन्द्रों के समन्वयक, सह समन्वयक, समस्त उपाधि धारकों, मीडिया प्रभारियों एवं क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों का औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
रिपोर्ट – नौमान माजिद / सरला यादव
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
538
















