Lucknow: “हमने लोगो को डिलीवरी बॉय नही बनाया…व्हाइट कॉलर जॉब देकर सम्मान बढ़ाया” अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर कसा तंज़, रोज़गार और प्रवासी भारतीयों को लेकर पीएम मोदी की भी कर डाली खिंचाई…VIDEO

 

लखनऊ-यूपी।
राजधानी लखनऊ के फ़ीनिक्स मॉल पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर अपनी सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। इस मौक़े पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद भी प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर भेजे जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हल्ला बोला।

यूपी के इस ज़िले में 20 फरवरी से 12 मार्च तक इन लोगो को नही देना पड़ेगा टोल टैक्स, सिर्फ यह बताने से चल जाएगा काम

अखिलेश यादव ने कहा कि “आज ज़रूरी ये है कि लोगो का ईलाज सही समय पर मिले, लोगो को नौकरी रोज़गार मिले, अगर हम इस मॉल के नीचे खड़े हैं तो न केवल शो रूम है यहां, बिज़नेस हो रहा है बल्कि न जाने कितने लोगों को यहां नौकरी मिली होगी। एचसीएल बगल में है कई हज़ार लोगो को बच्चो को प्रोफेशनल अच्छे जॉब मिले हैं कम से कम हमने लोगो को डिलीवरी बॉय नही बनाया, व्हाइट कॉलर जॉब एचसीएल में दिया है। कैंसर इंस्टीट्यूट बनी है तो जॉब के लिए आ रहे लोग। आपका इकाना स्टेडियम है कम से कम आप वर्ल्ड मैप में तो दिखाई दे रहे हैं इकाना स्टेडियम के नाम पर। इन्होंने बस स्टेडियम का नाम बदल दिया, कैंसर इंस्टीट्यूट का नाम बदल दिया यही इनका सबसे बड़ा काम है।”

UP NEWS: साली के पति को धमकाने ललितपुर से एटा पहुंचे थे कप्तान साहब, कार में रखी टोपी देख SHO को हुआ शक़ और फिर….VIDEO

वही प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि “देखिए अमेरिका बहुत ताकतवर देश है। व्यापारिक दृष्टि से भी और अन्य तरीके से भी। ये सरकार की कमज़ोरी दिखाई दे रही है कि जब देश के प्रधानमंत्री गए उसके बावजूद भी अमेरिका उन लोगो को हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर भेज रहा है। इससे ज्यादा हमारे देश का अपमान और क्या हो सकता है, कि हमारे नागरिक बेड़ियों और हथकड़ियों में आ रहे हो। अखिलेश ने कहा कि उससे भी बड़ी बात यह है कि जो लोग ये सपना दिखा रहे हैं कि हमारा विकसित भारत हैं। फाइव ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी है। हम विश्व गुरु है तो सोचो नौकरी के लिए लोगो को अपने खेत बेचकर जाना पड़ रहा, ज़मीने बेचकर जाना पड़ रहा, घर परिवार से उधार लेकर जाना पड़ रहा है। क्या यही विश्व गुरु का सपना था? की लोग उधार लेकर जाए पकड़े जाए तो वहां की फौज आपको बेड़ियों में हथकड़ियों में वापस भेज दे।”

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Lucknow: बजट सत्र से पहले योगी सरकार की ऐतिहासिक पहल, अब हिंदी के साथ साथ इन क्षेत्रीय भाषाओं में भी सुनी जा सकेगी विधानसभा की कार्यवाही…VIDEO

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!