Lucknow: विकास नगर सेक्टर 7 में आवारा कुतिया का आतंक, 2 दर्जन से ज्यादा लोगो को बना चुकी शिकार, हमला करते वीडियो वायरल, सो रहे नगर निगम के जिम्मेदार….देखे वीडियो

 

लखनऊ-यूपी।
लखनऊ शहर के विकास नगर सेक्टर 7 की कमला नेहरू कालोनी में आवारा कुतिया का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। बीते एक पखवाड़े में डॉग बाइट के दो दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं और छोटे बच्चों को भी घरो में क़ैद कर रखा है। दर्जनों शिकायतो के बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद सोए हुए हैं, जिसे लेकर लोगो मे रोष व्याप्त हो रहा है।

Barabanki: UPSC टॉपर डीएम की ये अनूठी पहल बचाएगी सड़क हादसों में घायल मासूमो की जान…नेक लोगो को दिलाएगी सम्मान

विकास नगर सेक्टर 7 के कमला नेहरू नगर में एक आवारा कुतिया इन दिनों दहशत का पर्याय बनी हुई है। फराबी अपार्टमेंट के सामने एक नाली में अपना ठिकाना बनाए ये आवारा कुतिया रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर रही है। बीते एक पखवाड़े में दो दर्जन से ज्यादा लोगो को काटकर घायल कर चुकी। आवारा कुतिया के राहगीरों पर हमला करते कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रास्ते से गुजर रहे लोगो पर हमला कर उन्हें काटने के बाद आवारा कुतिया सड़क किनारे नाली में बनाए अपने ठिकाने में छिप जाती है।

देखे कुतिया के हमले का वीडियो

कुम्भकर्णी नींद सो रहे नगर निगम के जिम्मेदार

आतंक का पर्याय बन चुकी इस कुतिया को पकड़ने के लिए कॉलोनी के लोग कई बार नगर निगम से गुहार लगा चुके है, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार गफ़लत की नींद सोए हुए हैं जिसके चलते कालोनी वासियों को कोई राहत नहीं मिली है। स्थानीय लोगो के मुताबिक नगर निगम के हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करने पर बताया जाता है कि अगर कुत्ता बीमार या ज़ख़्मी है तो इलाज करने आ सकते हैं लेकिन उसे पकड़ने नही आएंगे। अब देखना यह होगा कि नगर निगम के जिम्मेदारो की ये कुम्भकर्णी नींद कब टूटेगी और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वो इलाके के लोगो को आवारा कुतिया के आतंक से निजात दिलाएगे?
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े : Bahraich: भीषण सड़क दुर्घटना में इंडियन आर्मी के जवान समेत 6 की दर्दनाक मौत, मृतकों में मासूम बेटी, पत्नी व माता-पिता भी शामिल

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!