Lucknow: नही दिखा रमज़ान का चांद..अब कल से तरावीह और 2 मार्च को पहला रोज़ा

 


लखनऊ-यूपी।
मुस्लिम समुदाय में रमज़ान के पवित्र माह का बेहद ख़ास महत्व है। रमज़ान का चांद नज़र आते ही मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह की इबादत में डूब जाते हैं। दिन में जहां रोज़ा रखकर इबादत होती हैं वही रात में तरावीह की खास नमाज़ अदा की जाती हैं। इबादत का यह सिलसिला ईद का चांद नज़र आने तक पूरे महीने चलता है।

Barabanki: फर्ज़ी ख़बर छापने वाले दैनिक जागरण अखबार को DIOS ने थमाया लीगल नोटिस, कानूनी कार्यवाही की भी लटकी तलवार

वैसे तो इस्लाम धर्म के अनुयायी दिन में रोज़ाना पांच बार अल्लाह की इबादत करते हैं। लेकिन रमज़ान के महीने को बरकतों का महीना कहा जाता है। इस लिए इस माह में इबादत का अलग ही महत्व होता है। इस्लाम धर्म के अनुयायियों को पूरे साल रमज़ान के इस पवित्र माह का इंतज़ार रहता हैं। लेकिन उम्मीद के मुताबिक आज शुक्रवार को रमज़ान का चांद नही दिखने के चलते अब 2 मार्च से इस माह की शुरूआत होगी। मरकज़ी चांद कमेटी फिरंगी महल के सदर और लखनऊ के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एलान किया है कि आज दिनांक 29 शाबान 1446 (28 फरवरी) को रमज़ानुल मुबारक का चांद नही हुआ है। इस लिए पहली रमज़ानुल मुबारक 2 मार्च 2025 को होगी।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: वकीलों को महंगी पड़ी डीएम को ज्ञापन देंने की ज़िद, पुलिस-प्रशासन ने 11 नामजद समेत 5 दर्जन अधिवक्ताओं पर दर्ज कराई FIR

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

और पढ़ें

error: Content is protected !!