Lucknow: नगर निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ा युवक, टूटी पुलिया में फिसला पैर; उफनाए नाले में बहा युवक, NDRF की टीम तलाश में जुटी

 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नगर निगम की घोर लापरवाही और मूसलाधार बारिश के चलते एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। मल्लाही टोला वार्ड में स्थित एक उफनाए नाले में 40 वर्षीय सुरेश नाम का युवक बह गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक के परिजनों ने नगर निगम और स्थानीय पार्षद पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार (12 जुलाई, 2025) तड़के हुई भारी बारिश के बाद मल्लाही टोला क्षेत्र का मुख्य नाला पूरी तरह उफान पर आ गया था। इलाके में लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या से परेशान लोग लगातार इसकी शिकायतें कर रहे थे। शनिवार को सुरेश नाम का यह युवक नगर निगम कार्यालय में इन्हीं समस्याओं की शिकायत दर्ज कराने जा रहा था।
बारिश के बाद नाले के आसपास भारी मात्रा में पानी भरा हुआ था और उसकी पुलिया भी टूटी हुई थी। पानी भरा होने के कारण सुरेश सड़क और नाले की टूटी पुलिया के बीच का अंतर समझ नहीं पाए। नाले के किनारे से गुजरते समय उनका पैर फिसला और वह उफनाए नाले की तेज धार में समा गए।
परिजनों का आरोप: पार्षद ने नहीं उठाया फोन, लापरवाही की शिकायत करने वाला खुद बना शिकार
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय पार्षद को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने न तो कॉल रिसीव किया और न ही मौके पर पहुँचे। मृतक के पिता का दर्द छलकाते हुए कहा, “हमारा बेटा बारिश के मौके पर दिख रही लखनऊ नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए शिकायत लेकर जा रहा था, लेकिन वह खुद इस लापरवाही का शिकार हो गया।”
राहत कार्य जारी, निगम पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन (NDRF) की टीम मौके पर पहुँची। नाले की तेज धार और कीचड़ के कारण राहत और खोज कार्य में भारी मुश्किलें आ रही हैं। प्रशासन का कहना है कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक युवक का पता नहीं चल जाता।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर लखनऊ नगर निगम की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद नाले की टूटी पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई और न ही सुरक्षा के कोई उपाय किए गए, यहाँ तक कि कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। 
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!