
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ से सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज, शनिवार (12 जुलाई, 2025) को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुँचेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री पूर्वाह्न 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
एयरपोर्ट से वे सीधे ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान जाएँगे, जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आज शनिवार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम:
-
दोपहर 12:45 बजे: केजीएमयू पहुँचकर गांधी वार्ड में भर्ती पूर्व एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार का हाल जानेंगे।
-
मेडिकल कॉलेज से: पार्षद नागेंद्र सिंह के हजरतगंज स्थित आवास पर जाएँगे।
-
शाम 4:00 बजे: चौक में श्री कालीजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे।
-
शाम 5:30 बजे: निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
रविवार का कार्यक्रम:
-
पूर्वाह्न 11:30 बजे: राजाजीपुरम में व्यापारी नेता संदीप बंसल और उसके बाद ऐशबाग में विद्यासागर गुप्ता के आवास पर जाएँगे।
-
दोपहर 12:00 बजे: नेशनल पीजी कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की मूर्ति का अनावरण करेंगे और उनका डाक टिकट जारी करेंगे।
-
दोपहर 1:00 बजे: कार्यक्रम के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
-
दोपहर 1:30 बजे: दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
रक्षामंत्री का यह दौरा लखनऊ में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों से भरा रहेगा।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: दरोगा से भिड़ा शख्स, छीन ली बाइक; बोला – “पहले 15 हज़ार रुपये वापस करो फिर अपनी गाड़ी ले जाओ।”… Video
-
Lucknow: जमानत पर छूटे आरोपी ने पीड़िता को फिर बनाया शिकार, अगवा कर किया दुष्कर्म; फिर हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका, हालत गंभीर
-
Barabanki: इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर ‘ग्राहक’ बनकर आया चोर, मौका मिलते ही दुकान मालिक के साथ कर दिया ‘कांड’, आरोपी की तलाश में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
91
















