
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक युवक की जान बचाई है। मेटा (फेसबुक/इंस्टाग्राम की मूल कंपनी) के एक अलर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर आगरा पुलिस ने मात्र 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुँचकर एक आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को बचा लिया।
यह घटना 11 जुलाई, 2025 को आगरा के थाना शाहगंज में हुई। लगभग 20 वर्षीय एक युवक ने भारी मात्रा में दवाइयाँ खाते हुए अपना वीडियो बनाकर “गुड बाय जान” कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए, मेटा कंपनी ने उसी दिन सुबह 06:32 बजे पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के ज़रिए अलर्ट भेजा।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, राजीव कृष्ण ने इस अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर ने मेटा द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर तुरंत युवक की लोकेशन का पता लगाया और जनपद आगरा पुलिस को सूचना दी।
मुख्यालय से मिली सूचना और लोकेशन पर थाना शाहगंज के उपनिरीक्षक मात्र 10 मिनट के अंतराल में युवक के घर पहुँच गए। उन्होंने परिजनों से तत्काल युवक के बारे में जानकारी ली और उन्हें लेकर सीधे युवक के कमरे में पहुँचे। वहाँ युवक जोर-जोर से कुछ चिल्ला रहा था। उपनिरीक्षक ने परिजनों की मदद से युवक को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और उसे नज़दीकी चिकित्सक के पास ले गए। उपचार के बाद युवक की स्थिति सामान्य होने पर उसे घर लाया गया।
जब उपनिरीक्षक ने युवक से बात की, तो उसने बताया कि वह घर में पाँच बहनों के बीच इकलौता लड़का है और उसके पिता मज़दूरी करते हैं, वह भी मज़दूरी करता है। पिता द्वारा रोज़ घर में गृहक्लेश किया जाता है और उससे भी झगड़ा करते हैं। इन्हीं कारणों से मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद में आकर उसने आत्महत्या करने का ऐसा कदम उठाया था।
स्थानीय पुलिस ने समय रहते पहुँचकर युवक को आत्महत्या करने से रोका और उसकी काउंसलिंग भी की। युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया है। युवक के परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस और स्थानीय पुलिसकर्मियों की तत्परता और सहयोग के लिए heartfelt धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी के बीच 2022 से एक विशेष व्यवस्था चल रही है। इसके तहत, यदि कोई व्यक्ति फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित कोई पोस्ट करता है, तो मेटा कंपनी तत्काल ई-मेल और फोन के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट भेजकर सूचित करती है। इस व्यवस्था के तहत, 1 जनवरी, 2023 से 10 जुलाई, 2025 के बीच आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कुल 1132 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा की जा चुकी है। यह पुलिस के त्वरित एक्शन और आधुनिक तकनीक के उपयोग का एक शानदार उदाहरण है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: दरोगा से भिड़ा शख्स, छीन ली बाइक; बोला – “पहले 15 हज़ार रुपये वापस करो फिर अपनी गाड़ी ले जाओ।”… Video
-
Barabanki: पूजा करने मंदिर गए दलित को पुजारी और बेटों ने बेरहमी से पीटा, पुजारी ने कहां- “तुम साले शूद्र जल कैसे चढ़ा सकते”
-
Barabanki: पैमाइश करने गई राजस्व व पुलिस की टीम पर करणी सेना जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने लाठी-डंडों से किया हमला, कानूनगो, दरोगा व सिपाही समेत कई घायल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
638
















