Barabanki: गोल्ड लोन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा! ग्रामीण से रकम और ज़ेवर दोनों हड़पे; बैंक मैनेजर समेत 4 पर केस दर्ज, SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई

 


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक ग्रामीण को गोल्ड लोन के नाम पर बड़े धोखे का शिकार बनाया गया। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के मरकामऊ गाँव निवासी नसरुद्दीन ने आरोप लगाया है कि बैंक ऑफ इंडिया की मरकामऊ शाखा में गोल्ड लोन लेने के दौरान उनके साथ 45 हजार रुपये का अतिरिक्त लोन कराया गया और बाद में उनके जेवर भी हड़प लिए गए। अब पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बैंक मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नसरुद्दीन ने अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले वह गाँव के ही बृजेश कुमार के साथ गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की मरकामऊ शाखा गए थे। बैंक के बाहर उनकी मुलाकात बरौलिया गाँव के गोविंद से हुई। गोविंद ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए, नसरुद्दीन से गोल्ड लोन से संबंधित एक फॉर्म पर हस्ताक्षर कराए और फिर उनसे एक हार व चार कंगन लेकर उन्हें एक लाख रुपये का गोल्ड लोन दे दिया।
45 हजार का अतिरिक्त लोन और फिर ₹1.62 लाख का बिल
नसरुद्दीन के मुताबिक, 11 महीने बाद जब वह लोन की रकम भरने बैंक पहुँचे, तो मैनेजर वैभव यादव ने उन्हें बताया कि उनका लोन एक लाख रुपये का नहीं, बल्कि 1.45 लाख रुपये का है। 45,000 रुपये अधिक होने की बात सुनकर नसरुद्दीन के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बृजेश से इस बारे में पूछताछ की, जिस पर बृजेश ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अतिरिक्त 45,000 रुपये जमा कर देगा। लेकिन इसके बाद बृजेश लगातार उन्हें टालता रहा।
छह महीने बाद, जब नसरुद्दीन फिर बैंक पहुँचे, तो उनके गोल्ड लोन की राशि बढ़कर करीब 1,62,000 रुपये हो चुकी थी। मजबूरन, नसरुद्दीन ने चेक देकर पूरा गोल्ड लोन अदा कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें उनके जेवरात वापस नहीं मिले।
धमकी और एसपी के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज
नसरुद्दीन ने बताया कि 13 मई की शाम 6:30 बजे, वह दोबारा सभी संबंधित लोगों से बैंक पर मिले और अपने जेवरात वापस करने की बात कही। आरोप है कि इस पर सभी ने नसरुद्दीन के साथ अभद्रता की और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस संबंध में बदोसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद, नसरुद्दीन ने थक-हारकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के हस्तक्षेप के बाद, बदोसराय कोतवाली में बैंक मैनेजर सहित चार लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने महिला पंचायत सहायक को दी ‘मा-बहन’ की गालियां और जान से मारने की धमकी, जातिसूचक टिप्पणी का भी आरोप; पीड़िता ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘खाकी’ पर संगीन आरोप: ‘पचास हजार में बिकता है थाना!’, पुलिस-लेखपाल की मिलीभगत से गरीब की जमीन पर कब्ज़े का प्रयास; CM से न्याय की गुहार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!