
बाराबंकी-यूपी।
केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के एक निजी लॉन में ‘प्रोफेशनल मीट’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों ने हिस्सा लिया, जहाँ वक्ताओं ने ‘विकसित भारत की संकल्पना एवं हमारी भूमिका’, ‘सशक्त भारत-सुरक्षित भारत’ और ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे।
एमएलसी और जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने ‘सशक्त भारत – सुरक्षित भारत’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज का युवा भारत बदल चुका है। यह वह भारत है जो झुकता नहीं, बल्कि आंख दिखाने वालों को घर के अंदर घुस कर मारता है। उनकी यह टिप्पणी देश की सैन्य शक्ति और सुरक्षा नीति में आए बदलाव को रेखांकित करती है।
एससी-एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने ‘विकसित भारत की संकल्पना एवं हमारी भूमिका’ विषय पर बोलते हुए कांग्रेस के पिछले 60 वर्षों के कार्यकाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उस दौरान भ्रष्टाचार, उग्रवाद, आतंकवाद और परिवारवाद जैसी समस्याओं ने जन्म लिया, जबकि मोदी सरकार ने सुशासन और सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार देश को लूटने वालों के घर से पैसे निकाल रही है।
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने मोदी सरकार के कार्यकाल को ‘रिफॉर्म, परफॉर्म एवं ट्रांसफॉर्म’ के सूत्र पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने देशहित में ऐतिहासिक और कड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, जीएसटी कानून और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड जैसे तमाम निर्णयों को मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री शीलरत्न मिहिर ने किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, संतोष सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, डॉ. विवेक वर्मा, अमरीश रावत, रामकुमारी मौर्य, विजय आनंद बाजपेई, आरती रावत, अजीत प्रताप सिंह, ओपी यादव, राकेश पटेल, मनोज वर्मा, सूरज सिंह, विष्णु प्रभाकर वर्मा, आशुतोष अवस्थी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Barabanki: बार एसोसिएशन के महामंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला लेखपाल ने पुलिस को सौंपी लिखित शिकायत, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
714
















