UP News: लाइक्स के लिए ‘चित्रकूट की क्वीन’ ने जोखिम में डाली जान! बीच सड़क पर डांस कर बनाई रील, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस… VIDEO

 


चित्रकूट, यूपी।
सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत में आजकल युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ताजा मामला चित्रकूट से सामने आया है, जहां एक युवती ने लोकप्रियता पाने के लिए यातायात नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया। उसने देवांगना घाटी रोड पर बीच सड़क पर डांस करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे अपनी इंस्टाग्राम आईडी, ‘चित्रकूट की क्वीन’, पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसका संज्ञान ले लिया है और अब युवती की तलाश शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश के बीच युवती बेफिक्र होकर सड़क के मध्य में नाच रही है, जबकि उसका एक साथी इस पूरे दृश्य को कैमरे में कैद कर रहा है। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है और ट्रैफिक जाम लग रहा है, लेकिन युवती इन सब परिणामों की परवाह किए बिना अपने डांस में मग्न दिखाई दे रही है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब लोग सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक कृत्य कर रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि युवा अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर ऐसे वीडियो बनाते हैं, जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। बिहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक छात्रा ने स्कूल में पिस्टल लेकर रील बनाने के दौरान फायरिंग कर दी थी, हालांकि गनीमत यह रही कि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
रील बनाने से पहले ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण बातें:
  • सुरक्षा: वीडियो बनाते समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
  • कानून: यातायात नियमों और अन्य कानूनों का पालन करें, उनका उल्लंघन न करें।
  • परिणाम: किसी भी वीडियो को बनाने से पहले उसके संभावित नकारात्मक परिणामों के बारे में अवश्य सोचें।
  • नैतिकता: ऐसे कंटेंट से बचें जो किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता हो।
जिम्मेदार नागरिक बनें और सोशल मीडिया पर सुरक्षित व नैतिक कंटेंट ही साझा करें।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : यूपी में ‘कुर्सी योगा’ पर बवाल: फतेहपुर और हरदोई में अधिकारियों की तस्वीरें वायरल, आलोचनाओं से घिरी सरकार

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

यह भी पढ़ें : UP News: सास-दामाद के बाद अब सामने आया ससुर-बहू का ‘अफेयर’, 55 वर्षीय ससुर ने 18 साल की होने वाली बहू से की शादी, पंचायत ने सुनाया यह फरमान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!