
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में बिना नक्शा पास कराए विनियमित क्षेत्र में प्लाट बेचने वाले प्रॉपर्टी डीलरो के ख़िलाफ़ जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर प्रॉपर्टी डीलरो की अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विनियमित क्षेत्र अंतर्गत कुरौली में स्थित ड्रीम वर्ल्ड सिटी की अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया है। ज़िला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से भूमाफियाओं और प्रॉपर्टी डीलरो में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी ने बताया कि विनियमित क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरौली में ड्रीम वर्ल्ड सिटी द्वारा बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से प्लॉट बेचकर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। इसी तरह भुहेरा गांव में भी अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि नोटिस देने के बाद भी प्रॉपर्टी डीलरो द्वारा अवैध निर्माण बंद नहीं किया गया। जिसके चलते राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोनों प्रॉपर्टी डीलरो की अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया है। एसडीएम श्री तिवारी ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरो के खिलाफ आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Gonda: महिला को ‘जादू की झप्पी’ देते भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, पार्टी ने थमाई नोटिस, 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण…VIDEO
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,503
















