Barabanki:
केरल के इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या में RSS कार्यकर्ताओं पर लगे यौन शोषण के आरोपों के विरोध में बाराबंकी में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन। जिलाध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी ने संघ पर प्रतिबंध और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
केरल के 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को हिला दिया है। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेड्यूल्ड पोस्ट के ज़रिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं पर बाल यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि उनका 3 से 4 साल की उम्र से यौन शोषण किया जा रहा था और RSS के OTC कैंपों में कई और बच्चों के साथ भी ऐसी घटनाएं हुईं।
बाराबंकी में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, RSS का पुतला फूंका
इस सनसनीखेज मामले को लेकर बाराबंकी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छाया चौराहा पर RSS के दोषी कार्यकर्ताओं का पुतला दहन किया और संघ पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ एक आत्महत्या नहीं बल्कि संघ के भीतर छिपे गंभीर अपराधों का खुलासा है।
जिलाध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी का बयान
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी ने कहा —
“आनंदू अजी केरल के कोट्टायम जिले के निवासी थे। उन्होंने तिरुवनंतपुरम के थंबानुर स्थित एक लॉज में आत्महत्या की। अपनी अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट रूप से RSS के कार्यकर्ताओं को अपने शोषण के लिए जिम्मेदार ठहराया था। यह बेहद गंभीर मामला है और केंद्र सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि आनंदू अजी का 15 पेज का सुसाइड नोट पूरे देश के लिए चेतावनी है कि बच्चों के यौन शोषण जैसी घटनाएं संघ के प्रशिक्षण शिविरों में भी हो सकती हैं, जिसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।

युवा कांग्रेस की मांगें
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
- संघ के सभी प्रशिक्षण शिविरों, शाखाओं और कार्यालयों की CBI या न्यायिक जांच कराई जाए।
- आनंदू अजी के यौन शोषण के आरोपियों को कड़ी सज़ा दी जाए।
- देशभर में बच्चों की सुरक्षा नीति को और सशक्त बनाया जाए।
प्रदर्शन में शामिल रहे प्रमुख कार्यकर्ता
विजयपाल गौतम, चंदन बाजपेई, अनिरुद्ध प्रताप, अंकुर सिंह यादव, तरुण बख्श, मोहम्मद मोनिश, गुलशन, शुभम यादव, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद महफूज, राज वर्मा, अमन खान, अब्दुल समद, मनोज वर्मा, अजय बाल्मीकि, गुड्डू गौतम, राज गुप्ता, राजकरन, बबलू सिंह, रामगोपाल यादव, शुभम वाल्मीकि, रवि वाल्मीकि, प्रकाश वाल्मीकि, नीरज थापा समेत सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सुसाइड से पहले कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक और सूदखोर बाप-बेटे की बातचीत का रौंगटे खड़े करने वाला ऑडियो आया सामने, 7 लोगों पर FIR दर्ज… Audio
-
Barabanki: देवा मेला में अव्यवस्थाओं और चोर-उचक्कों का बोलबाला; मेला स्टैण्ड से श्रद्धालु की बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
-
IT प्रोफेशनल की संदिग्ध मौत: इंस्टाग्राम पर पोस्ट सुसाइड नोट में RSS-BJP से जुड़े ‘NM’ नाम के व्यक्ति समेत कई अन्य पर यौन शोषण का आरोप
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















