
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले में साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से एक महिला साइबर ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। साइबर अपराधियों ने महिला से वीजा बनवाने के नाम पर ₹1 लाख 64 हजार ठग लिए थे, लेकिन साइबर सेल की मुस्तैदी के कारण उसे अपनी पूरी रकम वापस मिल गई। यह सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जिले की साइबर सेल की टीम ने किया।
साइबर सेल प्रभारी डॉ. विनय प्रकाश राय ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सहादतगंज निवासी शबनम (पत्नी आमिर) ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शबनम ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन वीजा बनवाने के बहाने उनसे ₹1 लाख 64 हजार की ठगी कर ली।
सूचना मिलते ही साइबर सेल की टीम तत्काल सक्रिय हो गई। प्रभारी डॉ. विनय प्रकाश राय ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और तुरंत संबंधित बैंक व भुगतान गेटवे से संपर्क किया। उनकी त्वरित कार्रवाई से ठगी गई रकम को होल्ड करवा दिया गया। इसके बाद, साइबर सेल ने पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए पीड़िता शबनम के खाते में उसकी संपूर्ण रकम वापस जमा करा दी।
साइबर सेल की अपील: रहें सावधान, न करें जानकारी साझा
इस घटना के बाद, साइबर सेल प्रभारी डॉ. विनय प्रकाश राय ने आम जनता से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी अनजान कॉल पर आए इंस्टाल पासवर्ड लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही, किसी भी व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधी ओटीपी (OTP), या बॉयोमेट्रिक (बायोमेट्रिक) डिटेल जैसी संवेदनशील जानकारी साझा न करें। साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें : UP News: अयोध्या में राम की पैड़ी पर अश्लील गानों पर डांस और रील बनाने से संत समाज आक्रोशित, कार्रवाई की मांग… VIDEO
यह भी पढ़ें : Barabanki: नाटकीय ढंग से देर रात घर से गायब हुई 23 वर्षीय युवती, प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप; तलाश में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
699
















