
बाराबंकी-यूपी।
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर आज बाराबंकी के थाना जैदपुर के ग्राम पंचायत बीबीपुर में स्थित पंचायत भवन (ग्राम सचिवालय) परिसर में एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसआई जयचंद सिंह, एसआई रवि सिंह और लेखपाल कुलदीप वर्मा सहित पुलिस व राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल हुए। चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान फूलमती ने की।

चौपाल में आशा कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, मनरेगा श्रमिक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान, पुलिस प्रशासन ने गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
शातिर अपराधी को चेतावनी और ग्रामीणों को जागरूकता:
चौपाल में शातिर अपराधी बेचन डफाली और उनके परिवारीजनों को सख्त चेतावनी देते हुए प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि गाँव में अमन-चैन और शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अशांति पैदा करने वाले लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने की बात कही।
इसके साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने सलाह दी कि कोई भी व्यक्ति सोशल साइट्स पर अपनी निजी जानकारी अपलोड न करे और अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स के बहकावे में न आए। प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं से जुड़े अपराधों पर भी महिलाओं को जागरूक किया और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1076, 1090, 1098 की विस्तृत जानकारी दी। साइबर अपराधों की शिकायत के लिए 1930 डायल करने को कहा गया।
समस्याओं का मौके पर समाधान:
इस चौपाल में जमीनी विवाद और पारिवारिक विवाद के कई मामलों को दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलझाया गया। कई मामलों का तो मौके पर ही सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की खूब प्रशंसा की।
चौपाल में आरक्षी राम भवन गुप्ता, आशीष कुमार, मनोज पांडेय, शिव प्रताप सिंह, लेखपाल कुलदीप वर्मा, सहायक अध्यापक राजेश कुमार सोनी, किशोरी लाल, मनोहर, बचऊ, संतोष कुमार सोनी, पप्पू सैनी, प्रमोद सैनी, मोहम्मद गनी, परमेंद्र, नीरज कुमार, विवेक कुमार और पंचायत मित्र देवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: मुंहबोली बहन ने ही रच डाली भाई से 3.5 लाख लूट की साज़िश, स्वाट टीम ने किया खुलासा; 2 गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,267
















