Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

 


बाराबंकी-यूपी।
बनीकोडर ब्लॉक के लकड़िया गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक मानवेंद्र प्रताप सिंह के परिवार के लिए यह गौरव का क्षण है। उनके दो भाइयों का एक साथ राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन होने से पूरे क्षेत्र और जिले के प्रबुद्ध सामाजिक लोगों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी हैं।
इस अवसर पर मानवेंद्र प्रताप सिंह (लकड़िया) ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में आए परिणाम में, उनके बड़े पिताजी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजकीय आईटीआई, श्री महेंद्र प्रताप सिंह के दोनों पुत्रों, इंजीनियर योगेंद्र प्रताप सिंह और भूपेंद्र प्रताप सिंह, का चयन राजकीय आईटीआई में शिक्षक के पद पर हो गया है। उन्हें क्रमशः बिजनौर और झांसी में पहली तैनाती मिली है। दोनों सफल भाइयों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने समाजसेवी प्रधानाध्यापक बाबा स्वर्गीय जगजीवन बख्श सिंह जी की प्रेरणा और आशीर्वाद को दिया।
गौरतलब है कि इसी समाजसेवी परिवार के बड़े भाई माधवेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में आयकर विभाग में इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं और विभाग में उनकी गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है।
इस दोहरी सफलता पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार अमर बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा नयन, रिंकू सिंह (जिला पंचायत सदस्य), दिलीप सिंह परमार, रुपेश प्रताप सिंह लकी, ग्राम पंचायत महासभा के प्रदेश पदाधिकारी दीपक सिंह सरल जी, अमित सिंह बिठौरा, अभिषेक सिंह धुनौली ठकुरान, श्रवण सिंह, अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह लकड़िया सहित तमाम सम्मानित जन उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: चौकी इंचार्ज का सराहनीय कार्य, अथक प्रयास करके 5 माह से लापता मानसिक अस्वस्थ युवक को परिजनों से मिलाया 

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें :  Barabanki: ठेकेदार की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा, मजदूरों पर गिरा सरिया का जाल, एक की मौत, एक की हालत गंभीर, डीएम ने जांच के दिए आदेश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!