Barabanki: त्रिलोकपुर पीएचसी के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, अधीक्षक ने जताई नाराजगी, दिए सुधार के कड़े निर्देश

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक, डॉ. प्रणव श्रीवास्तव, ने बुधवार को त्रिलोकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का अचानक और गहनता से निरीक्षण किया। उनका यह औचक दौरा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, मरीजों को मिल रही सुविधाओं और अस्पताल परिसर की स्वच्छता का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया था। इस निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।
मरीजों से बातचीत और दस्तावेज़ों की जांच: निरीक्षण की शुरुआत में, डॉ. श्रीवास्तव ने सीधे ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में मौजूद मरीजों से बातचीत की। उन्होंने उनसे स्वास्थ्य सेवाओं, दवाइयों की उपलब्धता और स्टाफ के व्यवहार के बारे में जानकारी ली। मरीजों की प्रतिक्रियाओं को जानने के बाद, अधीक्षक ने अस्पताल की उपस्थिति पंजिका और अन्य प्रशासनिक व चिकित्सा दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्टाफ की उपस्थिति नियमित है और रिकॉर्ड ठीक से रखे जा रहे हैं।
गंदगी पर जताई गंभीर चिंता, दिए तत्काल सफाई के निर्देश: निरीक्षण के दौरान, अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर अधीक्षक श्रीवास्तव ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पाया कि साफ-सफाई का स्तर संतोषजनक नहीं था, जिससे मरीजों और स्टाफ दोनों के लिए अस्वच्छ वातावरण बन रहा था। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्होंने तत्काल प्रभाव से चिकित्साधिकारी को अस्पताल परिसर की युद्धस्तर पर साफ-सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता किसी भी स्वास्थ्य केंद्र की प्राथमिक आवश्यकता है।
कोविड वार्ड और जल-भराव की समस्या: पीएचसी में कोविड-19 के संभावित मरीजों के लिए एक अलग आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जिसमें तीन बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। डॉ. श्रीवास्तव ने इस वार्ड का भी निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एक महत्वपूर्ण समस्या भी सामने आई। अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नाले की उचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात के मौसम में गंभीर जल-भराव की समस्या उत्पन्न होती है। इससे न केवल अस्पताल परिसर में आवागमन बाधित होता है, बल्कि बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दीर्घकालिक समस्या के स्थायी समाधान के लिए वे उच्च अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे और आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करेंगे।
निरीक्षण के समय, अस्पताल के स्टाफ सदस्यों में डॉ. सुनील कुमार, लैब टेक्नीशियन अंजू कुमारी और एनएम शिवकुमारी भी उपस्थित रहे। अधीक्षक के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल स्टाफ में सतर्कता देखी गई और उम्मीद है कि दिए गए निर्देशों का पालन कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जाएगा।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव 

यह भी पढ़ें : Barabanki: वन विभाग की लापरवाही से मौत के मुंह में जाते-जाते बचा युवक, घड़ियाल ने हमला कर बुरी तरह किया ज़ख्मी, देखे घड़ियाल के हमले का लाइव वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!